सोशल मीडिया पर एक मैसेज पिछले कई दिनों से वायरल हो रही है। वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में ‘गुड फ्राइडे’ की छुट्टी रद्द कर दी है और अगर वह फिर से लोकसभा चुनाव जीतते हैं, तो पूरे भारत में गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द कर देंगे। इस मैसेज में सभी ईसाई समुदाय से मोदी को वोट न देने का निवेदन किया गया है। इसमें मोदी के खिलाफ अपना मत देने के लिए एक टोल फ्री नंबर पर मिस्ड कॉल करने के लिए भी कहा गया है। यह मैसेज हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में वायरल हो रहा है।
वायरल मैसेज क्या है?
हिंदी में वायरल मैसेज अंग्रेजी मैसेज का ही गूगल ट्रांस्लेट की मदद से किया गया अनुवाद प्रतीत होता है।
वायरल मैसेज देखें-
सच क्या है?
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया है कि यह मैसेज फर्जी है और यह साल 2014 में भी वायरल हुआ था।
बता दें कि गुजरात में गुड फ्राइडे की छुट्टी को रद्द नहीं किया गया है। गुजरात सरकार की साल 2019 के लिए आधिकारिक छुट्टियों की सूची में गुड फ्राइडे भी शामिल है।
वायरल मैसेज में जो टोल फ्री नंबर है, वह भी फर्जी है। उस पर कॉल नहीं लग रहा है। बता दें कि जब 2014 में यह मैसेज वायरल हुआ था तो डेक्कन क्रॉनिकल ने इस पर
रिपोर्ट भी प्रकाशित की थी।
गौरतलब है कि गुजरात में 2004 में गुड फ्राइडे की छुट्टी रद्द कर दी गई थी, लेकिन ईसाई समुदाय के विरोध के बाद 2005 में इसे फिर से छुट्टी घोषित कर दिया गया था।