Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या अमूल ने कार्टून बनाकर पूरे गांधी परिवार पर निशाना साधा..जानिए वायरल तस्वीर का सच...

हमें फॉलो करें क्या अमूल ने कार्टून बनाकर पूरे गांधी परिवार पर निशाना साधा..जानिए वायरल तस्वीर का सच...
, गुरुवार, 16 मई 2019 (13:30 IST)
सोशल मीडिया पर अमूल का एक बिलबोर्ड काफी वायरल हो रहा है। वायरल बिलबोर्ड में अमूल ने अपने चिरपरिचित अंदाज में गांधी परिवार पर निशाना साधते हुए एक कार्टून बनाया है। इस कार्टून में आइकॉनिक अमूल गर्ल के साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के कार्टून दिखाई दे रहे हैं और लिखा गया है – ‘नाना ने खाया, दादी ने खाया, पापा ने खाया, मम्मी ने खाया, आओ बहना तुम भी खा लो, जीजू को भी यहाँ बुला लो’। इसे शेयर करते हुए लोग अमूल के इस साहसिक कदम की तारीफ कर रहे हैं।

कुछ पोस्ट देखें-




सच क्या है?

वायरल तस्वीर की पड़ताल के लिए जब हमने रिवर्स इमेज सर्च का इस्तेमाल किया, तो इसी बिलबोर्ड की कुछ और तस्वीरें मिलीं। इन तस्वीरों में वहीं दो कारें नजर आ रही हैं, जो वायरल तस्वीर में हैं। इसका मतलब साफ है कि वायरल तस्वीर फेक है।

webdunia
फिर हमने अमूल के कार्टून की पड़ताल के लिए अमूल के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस तस्वीर को ढूंढा, तो हमें वह कार्टून भी मिल गया। राहुल और प्रियंका का कार्टून तो हू-ब-हू वही था लेकिन उसका मजमून जुदा था। आप भी देखें वह कार्टून-



दरअसल, जनवरी 2019 में जब प्रियंका गांधी ने सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा की, तो अमूल ने यह कार्टून बनाया था।

बता दें कि डेयरी उत्पादों के साथ-साथ अमूल अपने कार्टून के लिए भी मशहूर है। वह अकसर ताजा घटनाओं पर कार्टून जारी करता रहता है।

अमूल के कुछ रोचक कार्टून देखें-




Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

CTET परीक्षा में गरीबों के लिए 10 फीसदी आरक्षण की मांग, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से जवाब