क्या मोदी सरकार ने महिलाओं को बलात्कारियों को जान से मारने का अधिकार देने वाला कानून पारित किया... जानिए सच...

Webdunia
शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (13:27 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। इसमें कहा जा रहा है कि एक नया कानून पारित किया गया है। सेक्शन 233 के तहत महिलाओं को अब ये अधिकार है कि वे बलात्कारियों को जान से मार सकती हैं या खतरनाक रूप से नुकसान पहुंचा सकती हैं और इसमें उन्हें हत्या का दोषी नहीं माना जाएगा।
 
क्या है वायरल-
 
फेसबुक और ट्विटर पर कई यूजर्स लिख रहे है- ‘आखिरकार एक नया कानून पारित किया गया है। Indian Penal Code के सेक्शन 233 के अनुसार, यदि किसी लड़की के साथ बलात्कार होने या उसके साथ बलात्कार होने की आशंका है, तो उसके पास उस व्यक्ति को मारने या खतरनाक रूप से नुकसान पहुंचाने का सर्वोच्च अधिकार है और लड़की को हत्या का दोषी नहीं ठहराया जाएगा’।
 
क्या है सच-
 
जब हमने इंटरनेट पर IPC का सेक्शन 233 सर्च किया, तो पता चला कि वायरल खबर में सेक्शन 233 के बारे में जो कुछ बताया गया है, उसका क्राइम अगेंस्ट वुमन से कोई लेना-देना नहीं है। बल्कि सेक्शन 233 नकली सिक्के बनाने और उन्हें बेचने से जुड़ा है।
 
जब यह खबर वायरल होने लगी तो PIB ने भी ट्वीट कर इस मैसेज को फेक करार दिया है। साथ ही, ये भी बताया कि सेक्शन 96 से 100 में राइट टू सेल्फ डिफेंस का प्रावधान है।

<

#PIBFactCheck

Claim: New law passed - "Section 233 of Indian Penal Code", allowing a potential rapist to be killed

Reality: Section 233 deals with counterfeiting of currency. Sections 96 to 100 deal with right of private defence of body and property.

Conclusion: #FakeNews pic.twitter.com/N4LeKRv2dl

— PIB India (@PIB_India) December 3, 2019 >
 
क्या है राइट टू सेल्फ डिफेंस?
 
IPC के सेक्शन 96 से लेकर 106 तक हर एक व्यक्ति को आत्मरक्षा का अधिकार दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक शख्स को शरीर और संपत्ति की रक्षा का अधिकार है और इसके लिए वह सेल्फ डिफेंस में अटैक कर सकता है। लेकिन सेल्फ डिफेंस रीजनेबल होना चाहिए। यानी अपराधी को उतनी ही क्षति पहुंचाई जा सकती है जितनी जरूरत है। सेक्शन-100 के तहत सेल्फ डिफेंस में अगर किसी अपराधी की मौत भी हो जाए तो भी बचाव हो सकता है बशर्ते कानूनी प्रावधान के तहत ऐसा एक्ट किया गया हो।
 
अगर गंभीर चोट पहुंचने का खतरा हो, रेप या फिर दुराचार का खतरा हो, अपराधी अगर अपहरण की कोशिश में हो तो ऐसी सूरत में सेल्फ डिफेंस में किए गए अटैक में अगर अपराधी की मौत भी हो जाए तो अपना बचाव किया जा सकता है। लेकिन यह साबित करना होगा कि उक्त कारणों से अटैक किया गया।
 
यह अधिकार किसी के भी द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। यह प्रावधान महिलाओं और बलात्कार के मामलों के लिए विशेष नहीं है। बता दें, यह कानून नया भी नहीं है, बल्कि यह 1860 से है।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल खबर फेक है। मोदी सरकार ने ऐसा कोई कानून पारित नहीं किया है। IPC का सेक्शन 233 नकली सिक्के बनाने और उन्हें बेचने से संबंधित है।

सम्बंधित जानकारी

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

मंत्री विजय शाह केस में SIT का गठन, ये 3 IPS करेंगे मामले की जांच

क्या रुकेगा रूस-यूक्रेन युद्ध, जेलेंस्की के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने 2 घंटे तक फोन पर पुतिन से की बात, थम जाएगा युद्ध?

Pakistani Spy Arrest : देश से गद्दारी कर पाकिस्तान के लिए कर रहे थे जासूसी, पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश से 12 लोगों की गिरफ्तारी

लोकमाता देवी अहिल्या हैं नारी सशक्तीकरण, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और सुशासन की मिसाल : मोहन यादव

Weather Update : बेंगलुरु में रातभर हुई भारी बारिश, जलभराव से यातायात बाधित, मौसम विभाग ने दी यह चेतावनी

अगला लेख