कोरोना संक्रमण के दौर में इंटरनेट का जमकर इस्तेमाल हो रहा है। इस दौरान लोग वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन मूवी/सीरीज या फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के नाम से एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथित रूप से जियो के नेट पैक की वैलिडिटी बढ़ाने की बात कर रहे हैं और इसके लिए वह राय मांगते नजर आ रहे हैं।
क्या है वायरल-
वायरल ट्वीट में लिखा है- ‘आप सभी भारतवासियों की मांग को देखते हुए। मैं Jio सिम के नेट पैक को 28 दिन के बजाय 30 दिन करने की सोच रहा हूँ। आपकी क्या राय है। री ट्विट के साथ बताईये।’
यही मैसेज नीता अंबानी के कथित ट्विटर टैंडल सहित कई अलग-अलग हैंडल से भी शेयर किए गए हैं।
क्या है सच-
वायरल मैसेज की पड़ताल जारी रखते हुए हमने इंटरनेट पर अलग-अलग कीवर्ड्स से सर्च किया, तो हमें ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जो मुकेश अंबानी के जियो नेट पैक की वैलिडिटी को लेकर वायरल ट्वीट की पुष्टि करती हो।
वायरल मैसेज मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के जिन ट्विटर हैंडल से किया गया है, वह पैरोडी अकाउंट्स हैं। आपको बता दें, मुकेश अंबानी और नीता अंबानी सोशल मीडिया पर मौजूद नहीं हैं।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि जियो के नेट पैक की वैलिडिटी 28 से बढ़ाकर 30 दिन करने का दावा करती मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का वायरल ट्वीट फेक है।