Fact Check: क्या SPG ने 1986 में PM राजीव गांधी को बचाने के ‍लिए गलती से भिखारी पर चला दी थी गोली? जानिए पूरा सच

Webdunia
मंगलवार, 11 जनवरी 2022 (17:57 IST)
सोशल मीडिया पर न्यूज एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि राजीव गांधी के राजघाट दौरे के दौरान जब झाडियों में कुछ हलचल हुई तो एसपीजी ने तुरंत गोली चला दी, जिसमें एक भिखारी की मौत हो गई।

देखें पोस्ट-

वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने ‍लिखा, “राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे। एक बार राजघाट प्रार्थना के लिए गये। उसी समय झाड़ियो में कुछ हलचल हुई। SPG ने तुरंत पोजीशन लिया और उस तरफ़ गोलियों की बौछार करके एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया। बाद में पता चला कि वह मानसिक रोगी और भिखारी था जो अक्सर राजघाट के आस पास घुमता था।”

इस वीडियो को इसी तरह के दावे के साथ ट्विटर और फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है।



सच्चाई क्या है?

वेबदुनिया ने पड़ताल शुरू करते हुए ‘AP, rajghat, rajiv gandhi, firing’ कीवर्ड्स की मदद से इंटरनेट पर सर्च किया। हमें AP Archive के आधिकारिक यूटयूब चैनल पर यह वीडियो मिल गया।

वीडियो के डिस्क्रिप्शन के मुताबिक, गांधी जयंती के मौके पर पहुंचे राजीव गांधी पर एक सिख ने जानलेवा हमला किया था।

इसके बाद हमने इंटरनेट पर इस घटना से जुड़े कीवर्ड्स की मदद से सर्च किया तो हमें टीवी9 के वेबसाइट पर 2 अक्तूबर 2021 को पब्लिश किया गया एक आटिकल मिला, जिसका शीर्षक था- ‘35 साल पहले राजघाट पर आज ही के दिन राष्ट्रपति, गृहमंत्री के सामने प्रधानमंत्री के ऊपर चली थीं गोलियां’

आटिकल के मुताबिक, 2 अक्टूबर 1986 को गांधी जयंती के मौके पर राजघाट पर तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ऊपर दो बार गोलियां दागी गई थी। हालांकि, उस हमले में गांधी को कोई चोट नहीं आई।

सीबीआई के पूर्व संयुक्त निदेशक और राजघाट परिसर में प्रधानमंत्री राजीव गांधी के ऊपर हुए उस हमले के जांच अधिकारी शांतनु सेन ने टीवी9 को बताया कि ‘हमलावर करमजीत सिंह पंजाब का रहने वाला था। इंदिरा गांधी के मर्डर के बाद देश में मचे बवाल में उसके एक दोस्त की दिल्ली में भीड़ द्वारा हत्या कर दी गई थी। इसी से खफा करमजीत सिंह 2 अक्टूबर 1986 को राजघाट परिसर में प्रधानमंत्री राजीव गांधी को कत्ल करके अपने दोस्त की हत्या का बदला लेने पहुंचा था. वह हत्या को अंजाम देने के लिए पहले से ही वहां जाकर एक पेड़ पर छिप गया था।’

वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फेक है। दरअसल, 1986 में राजघाट में वाकई में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर एक शख्स ने जानलेवा हमला किया था, जिसे बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था।
Show comments

जरूर पढ़ें

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

सभी देखें

नवीनतम

Adani Group को लेकर AAP नेता संजय सिंह ने किया यह दावा...

दिल्ली में दिखी छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति की झलक, सशक्त भारत के निर्माण में बड़ी भूमिका

अब Delhi-NCR में भी बिकेंगे नंदिनी के ये उत्‍पाद

LIVE: अडाणी को बड़ा झटका, केन्या ने रद्द किया 700 मिलियन डॉलर का करार

Manipur Violence : मणिपुर के हालात को लेकर कांग्रेस ने किया यह दावा

अगला लेख
More