Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Shah Rukh Khan को Jio के Ads से निकाला गया, फर्जी अकाउंट्स ने फैलाई ये अफवाहें

हमें फॉलो करें Shah Rukh Khan को Jio के Ads से निकाला गया, फर्जी अकाउंट्स ने फैलाई ये अफवाहें
, सोमवार, 29 जून 2020 (13:06 IST)
सोशल मीडिया पर आए दिन फर्जी खबरें आती रहती हैं। वहीं, आजकल फेमस लोगों के नाम पर फर्जी अकाउंट बनाकर हजारों लाइक्स और रीट्वीट्स पाने की कवायद भी तेज है। ऐसा ही एक ट्वीट मुकेश अंबानी के नाम पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को जियो के विज्ञापनों से हटाने की बात कही है।
 
क्या है वायरल-
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के नाम से ट्विटर हैंडल @Realmukeshamban से ट्वीट किया गया, “मैं अपनी Jio सिम के एड से शाहरुख खान को निकाल रहा हूँ। आपकी क्या राय है बताईये!!” इस ट्वीट को 50,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया और 10,000 से अधिक लोगों ने रीट्वीट किया है।

 
ऐसे ही, मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और जर्नलिस्ट अरनब गोस्वामी के नाम से कई ट्विटर हैंडल से भी यही दावा किया गया।




वहीं, उत्तरप्रेदश की भाजपा विधायक डॉ. सरोजिनी अग्रवाल ने इस फर्जी खबर के झांसे में आकर ट्वीट कर दिया, “समाचार है कि रिलायंस ने शाहरुख खान को jio सिम के एड से निकाल दिया गया है, और उसकी जगह "अक्षय कुमार" को "सेलेक्ट" किया गया है।” इस ट्वीट को लगभग 6,000 लोगों ने रीट्वीट किया है और 33,000 से अधिक लोगों ने लाइक किया है।

 
क्या है सच-
 
मुकेश अंबानी का कोई ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट नहीं है और किसी मीडिया संस्थान ने यह रिपोर्ट नहीं किया है कि मुकेश अंबानी ने ऐसा कोई बयान दिया है। वहीं, नीता अंबानी और अर्नब गोस्वामी भी ट्विटर पर नहीं हैं।
 
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि शाहरुख खान को जियो के विज्ञापनों से निकालने की खबर फर्जी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

UP में अब पल्स पोलियो की तर्ज पर होगी डोर-टू-डोर Coronavirus की स्क्रीनिंग...