इंडियन पुलिस फोर्स वेबसीरिज रिव्यू: रोहित शेट्टी की सीरिज करती है निराश

समय ताम्रकर
सोमवार, 29 जनवरी 2024 (12:24 IST)
 
पुलिस ऑफिसर और उनके मिशन पर फिल्म बनाना रोहित शेट्टी को पसंद है। यही काम उन्होंने अपनी पहली वेबसीरिज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी किया है। मामूली फेरबदल किया है। रोहित फिल्मों में मुंबई पुलिस नजर आती है, यहां दिल्ली की पुलिस है। रोहित की फिल्मों में हीरोइन के लिए खास रोल नहीं होता, यहां पर शिल्पा शेट्टी को फुटेज दिए गए हैं। बाकी कुछ नया नहीं है। सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी वाला मेकिंग और अंदाज है जो अब पुराना लगता है। 
 
इन दिनों आतंकवादी को पकड़ने के मिशन पर ही फिल्में और वेबसीरिज बन रही हैं। दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट के पीछे कौन है यह ढूंढने के लिए विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की टीम निकल पड़ती है। लेकिन इस मिशन में जरा भी रोमांच नहीं है। 
 
कहानी को इस तरह से फिल्माया है कि रियलिटी के यह बिलकुल भी नजदीक नहीं लगती। कसावट इस सीरिज में नहीं है और बिखराव ही नजर आता है। कलाकारों की एक्टिंग और निर्देशन इतना कमजोर है कि पहले एपिसोड से ही यह सीरिज दर्शकों पर पकड़ बनाने में फेल हो जाती है और फिर बात बिगड़ती चली जाती है।
 
सारी जवाबदारी रोहित की ही है। उन्हें अब अपनी मेकिंग का स्टाइल बदलना चाहिए। एक फॉर्मूला और स्टाइल पकड़ कर वे कामयाबी हासिल करते रहे हैं, लेकिन अब इसकी धार बोथरा गई है।
 
रोहित शेट्टी और पांच-छ: लोगों ने इसको मिल कर लिखा है, लेकिन कहानी ऐसी है कि आगे क्या होगा यह अनुमान आप लगाने बैठे तो ज्यादातर सफलता ही मिलेगी। रोहित और सुशवंत प्रकाश ने मिलकर निर्देशित किया है, लेकिन उनके काम में पकड़ नहीं है। दो घंटे में कही जाने वाली बात को नाहक ही सात एपिसोड तक खींचा गया है। रोहित एक्शन और स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस सीरिज में ये रंगहीन है। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस सीरिज के स्टार हैं, लेकिन वर्दी में वे सिर्फ हैंडसम लगे हैं। एक्टिंग के जरिये कोई असर नहीं छोड़ते। शिल्पा शेट्टी ओवर एक्टिंग करती नजर आईं। इनका रंग विवेक ओबेरॉय पर भी चढ़ गया और वे भी इस तिकड़ी की कमजोर कड़ी ही साबित हुए। 
 
अंत में सीजन 2 की झलक मिलती है, लेकिन ये तभी बनाया जाना चाहिए जब कहने के लिए दमदार कहानी हो। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

भूल भुलैया 3 में मुझे माधुरी दीक्षित के साथ डांस के लिए कहा तो मैं टेंशन में आ गई : विद्या बालन की वेबदुनिया से बातचीत

Bigg Boss 18 : टास्क के दौरान अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच हुई धक्का-मुक्की, मारपीट की आई नौबत

पुष्पा 2 : द रूल के ट्रेलर लॉन्च से पहले, श्रीवल्ली उर्फ रश्मिका मंदाना ने शेयर की डबिंग सेशन से तस्वीरें

उत्तरी अमेरिका में स्लमडॉग मिलियनेयर की रिलीज को 16 साल पूरे, अनिल कपूर ने शेयर किया खास पोस्ट

सूर्या स्टारर कंगुवा क्यों हैं थिएटर में मस्ट वॉच? जानिए 5 कारण

सभी देखें

जरूर पढ़ें

भूल भुलैया 3 मूवी रिव्यू: हॉरर और कॉमेडी का तड़का, मनोरंजन से दूर भटका

सिंघम अगेन फिल्म समीक्षा: क्या अजय देवगन और रोहित शेट्टी की यह मूवी देखने लायक है?

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो फिल्म समीक्षा: टाइटल जितनी नॉटी और फनी नहीं

जिगरा फिल्म समीक्षा: हजारों में एक वाली बहना

Devara part 1 review: जूनियर एनटीआर की फिल्म पर बाहुबली का प्रभाव

अगला लेख
More