इंडियन पुलिस फोर्स वेबसीरिज रिव्यू: रोहित शेट्टी की सीरिज करती है निराश

समय ताम्रकर
सोमवार, 29 जनवरी 2024 (12:24 IST)
 
पुलिस ऑफिसर और उनके मिशन पर फिल्म बनाना रोहित शेट्टी को पसंद है। यही काम उन्होंने अपनी पहली वेबसीरिज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में भी किया है। मामूली फेरबदल किया है। रोहित फिल्मों में मुंबई पुलिस नजर आती है, यहां दिल्ली की पुलिस है। रोहित की फिल्मों में हीरोइन के लिए खास रोल नहीं होता, यहां पर शिल्पा शेट्टी को फुटेज दिए गए हैं। बाकी कुछ नया नहीं है। सिंघम, सिम्बा, सूर्यवंशी वाला मेकिंग और अंदाज है जो अब पुराना लगता है। 
 
इन दिनों आतंकवादी को पकड़ने के मिशन पर ही फिल्में और वेबसीरिज बन रही हैं। दिल्ली में सीरियल ब्लास्ट के पीछे कौन है यह ढूंढने के लिए विवेक ओबेरॉय, शिल्पा शेट्टी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की टीम निकल पड़ती है। लेकिन इस मिशन में जरा भी रोमांच नहीं है। 
 
कहानी को इस तरह से फिल्माया है कि रियलिटी के यह बिलकुल भी नजदीक नहीं लगती। कसावट इस सीरिज में नहीं है और बिखराव ही नजर आता है। कलाकारों की एक्टिंग और निर्देशन इतना कमजोर है कि पहले एपिसोड से ही यह सीरिज दर्शकों पर पकड़ बनाने में फेल हो जाती है और फिर बात बिगड़ती चली जाती है।
 
सारी जवाबदारी रोहित की ही है। उन्हें अब अपनी मेकिंग का स्टाइल बदलना चाहिए। एक फॉर्मूला और स्टाइल पकड़ कर वे कामयाबी हासिल करते रहे हैं, लेकिन अब इसकी धार बोथरा गई है।
 
रोहित शेट्टी और पांच-छ: लोगों ने इसको मिल कर लिखा है, लेकिन कहानी ऐसी है कि आगे क्या होगा यह अनुमान आप लगाने बैठे तो ज्यादातर सफलता ही मिलेगी। रोहित और सुशवंत प्रकाश ने मिलकर निर्देशित किया है, लेकिन उनके काम में पकड़ नहीं है। दो घंटे में कही जाने वाली बात को नाहक ही सात एपिसोड तक खींचा गया है। रोहित एक्शन और स्टंट्स के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस सीरिज में ये रंगहीन है। 
 
सिद्धार्थ मल्होत्रा इस सीरिज के स्टार हैं, लेकिन वर्दी में वे सिर्फ हैंडसम लगे हैं। एक्टिंग के जरिये कोई असर नहीं छोड़ते। शिल्पा शेट्टी ओवर एक्टिंग करती नजर आईं। इनका रंग विवेक ओबेरॉय पर भी चढ़ गया और वे भी इस तिकड़ी की कमजोर कड़ी ही साबित हुए। 
 
अंत में सीजन 2 की झलक मिलती है, लेकिन ये तभी बनाया जाना चाहिए जब कहने के लिए दमदार कहानी हो। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

बॉलीवुड हलचल

छोटे शहर के बड़े सपनों की अनसुनी दास्तान है सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

केसरी वीर के लिए सूरज पंचोली ने की कड़ी ट्रेनिंग, ऐसे सीखा युद्ध कौशल

इशिता दत्ता बनने वाली हैं दूसरी बार मां, वत्सल सेठ ने किया कंफर्म

मर्द शादी करते रहते हैं, आर्य बब्बर ने बताया प्रतीक की शादी में नहीं बुलाए जाने पर पिता राज बब्बर का रिएक्शन

श्वेता त्रिपाठी बनने जा रही हैं निर्माता, इस साल शुरू करेंगी अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस

सभी देखें

जरूर पढ़ें

Loveyapa review: मोबाइल की अदला-बदली से मचा स्यापा

देवा मूवी रिव्यू: शाहिद कपूर और टेक्नीशियन्स की मेहनत पर स्क्रीनप्ले लिखने वालों ने पानी फेरा

Sky Force review: एयर फोर्स के जांबाज योद्धाओं की कहानी

आज़ाद मूवी रिव्यू: अमन-साशा की बिगड़ी शुरुआत, क्यों की अजय देवगन ने यह फिल्म

इमरजेंसी मूवी रिव्यू: कंगना रनौट की एक्टिंग ही फिल्म का एकमात्र मजबूत पक्ष

अगला लेख
More