Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

घर की सजावट करते वक्त क्या न करें, जानिए 10 काम की बातें ...

हमें फॉलो करें घर की सजावट करते वक्त क्या न करें, जानिए 10 काम की बातें ...
* जानिए घर की  साज-सज्जा में न करने वाले 10 सुझाव 
 
अक्सर आपने घर की सजावट कैसे करें? कहां क्या रखें? इस बारे में हमेशा पढ़ा, सुना होगा, लेकिन सजावट करते वक्त क्या न करें इसके बारे में शायद आपको किसी ने नहीं बताया होगा। जबकि यह भी इतना ही महत्वपूर्ण है कि घर में ऐसा क्या नहीं किया जाए जो इसकी खूबसूरती को कम न कर दें।
 
यहां पाठकों के लिए प्रस्तुत है घर की साज-सज्जा में कुछ ऐसे ही न करने वाले सुझाव पढ़िए और अपने घर को सुंदर बनाइए... 
 
* सबसे पहली नेक सलाह यह है कि सलाह सुनों सबकी करो मन की।
 
* किसी भी सामान की साइज को लेकर कनफ्यूज़ होने के बजाए एक छोटा सा नक्शा तैयार कर लीजिए, ताकि बाद में दिक्कत न हो।
 
* बिना सोचे समझे घर सजाने के लिए एक कदम भी मत उठाइए। सबसे पहले सोचने पर वक्त खर्च कीजिए कि आप ज्यादा से ज्यादा जगह कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। 
 
* आप घर का वातावरण कैसा बनाना चाहते हैं, कैसी रोशनी चाहते हैं आदि।
 
* पीली टाइल्स लगवाने के बजाए ग्रे या सफेद टाइल्स लगवाएं। 
 
* ज्यादा छोटे सामान इकट्ठा मत करिए। बहुत ज्यादा छोटे सामान से कमरा बहुत भरा-भरा लगता है।
 
* खिड़कियों पर गहरे रंग के परदे डालने से आप बाहर का सुंदर नजारा देखने से वंचित रह सकते हैं।
 
* पेंटिंग को बहुत ऊंचाई पर मत लगाइए। इसे लगाने के पहले दीवार के सामने बैठ कर देख लीजिए। इसके बाद एक निश्चित ऊंचाई पर इसे लगाइए। 
 
* अपनी सभी इच्छाओं को एक ही कमरे में पूरा करने की भूल मत करिए।
 
* किसी पत्रिका में छपी सुंदर साज सज्जा को देख कर बिलकुल वैसी करने के बजाए उसे अपने हिसाब से बदल दें।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

20 अप्रैल 2017 : क्या कहती है आपकी राशि