वैसे तो पार्टनर या गर्लफ्रेंड को किस करने का कोई खास दिन व समय नहीं होता। ये तो आपके मन के भाव है जो किसी भी वक्त आ सकते है, लेकिन 13 फरवरी को खासतौर से किस डे मनाया जाता है। तो क्यों न इस दिन अपने साथी को एक प्यार भरा किस करके उनका दिन बना दे? लेकिन किस करने से पहले कुछ चीजों पर ध्यान देना जरूरी है वरना पार्टनर का मूड खराब भी हो सकता है।
आइए, जानते हैं वे बातें जिन पर किस करने से पहले आपको ध्यान देना चाहिए -
1 किस करने के दौरान अत्यधिक उत्तेजित ना हो जाए, वरना आपकी पार्टनर व गर्लफ्रेंड डर सकती है।
2 किस करने से पहले यह सुनिश्चित कर ले कि कहीं आपके मुंह से बदबू तो नहीं आ रही है, अगर बदबू जैसा लगे तो भूलकर भी किस न करें।
3 पार्टनर व गर्लफ्रेंड को अच्छा एहसास देने के लिए किस करने से पहले माउथ फ्रेशनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
4 किस करते हुए हड़बड़ी न दिखाएं, पार्टनर व गर्लफ्रेंड को ऐसा न लगे कि 'किस डे' की मात्रा औपचारिकता निभा रहे हैं, या फिर आपको कही जाने की जल्दी है।
5 किस करते समय अपनी आंखे बन्द रखें, इससे आप किस को बेहतर मेहसूस कर पाएंगे और आपकी पार्टनर व गर्लफ्रेंड असहज भी नहीं होगी।