मुलायमसिंह होंगे यूपी के मुख्‍यमंत्री

Webdunia
मंगलवार, 6 मार्च 2012 (18:02 IST)
FILE
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है और पार्टी ने कहा कि मुलायमसिंह यादव राज्य के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। नव निर्वाचित विधायकों की बुधवार को बैठक होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को नेता चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी के चुने गए विधायक कल होने वाली बैठक में अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के जीतने पर किसी और के मुख्यमंत्री बनने का तो कोई सवाल नहीं उठता है।

उन्होंने पार्टी की जीत के ल ि ए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि परिणाम जो भी ह ो, उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। विधानसभा के पिछले चुनाव में पार्टी ने मिली हार को स्वीकार किया और जनता के बीच अपना काम जारी रखा।

सपा के पिछले कार्यकाल में पूरे राज्य में हुई गुंडई से सबक लेते हुये यादव ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी। चाहे वह पार्टी का नेता और कार्यकर्ता क्यों नहीं हो। वह यह बात सलाह के तौर पर नहीं, बल्कि चेतावनी के तौर पर कह रहे हैं। उन्होंनें कहा कि पूरे प्रचार में पार्टी को यह सफाई देनी पड़ी कि कोई गुंडागर्दी नहीं होगी।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उनको शुभकामना देने पर धन्यवाद दिया और किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते रहे। उन्होंनें कहा कि पार्टी सरकार बनाने में किसी माफिया का समर्थन नहीं लेगी।

उन्होंनें कहा कि बसपा सरकार में बनी मूर्ति और पार्क के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी तथा मूर्तियों को नहीं हटाया जाएगा। सपा की सरकार यह देखेगी कि बने पार्क और स्मारक की खाली जगह का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए।

उन्होंनें कहा कि पार्क स्मारक की खाली जगह पर यदि अस्पताल या कॉलेज बनने की संभावना होगी तो सपा सरकार उसका इस्तेमाल करेगी।

संवाददाता सम्मेलन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को करना था लेकिन उनकी जगह यह कमान प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली और कहा कि पार्टी के घोषण ा- पत्र को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। पार्टी सच्चर और रंगनाथ आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी।

मुसलमानों की शिक्षा के लिये काम किया जाएगा। उन्होंनें कहा कि राज्य की जनता पार्टी के घोषणा-पत्र पर विश्वास करे। सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। पार्टी बेरोजगारों को रोजगार देगी और जिन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है, उन्हें बेराजगारी भत्ता दिया जाएगा।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अपने घोषण ा- पत् र में कक्षा दस के छात्र-छात्राओं को टेबलेट ओर 12वीं के छात्र को लैपटॉप देने का वायदा किया है, जिसे पूरा किया जाएगा। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल की सच्चाई : क्या है तुर्क बनाम पठान का एंगल? जानिए पूरी कहानी

LIVE: बजरंग पुनिया पर लगा 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार

ट्रंप की शुल्क वाली धमकी से यूरोप में भी बेचैनी

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

More