मुलायमसिंह होंगे यूपी के मुख्‍यमंत्री

Webdunia
मंगलवार, 6 मार्च 2012 (18:02 IST)
FILE
उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव समाजवादी पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिल गया है और पार्टी ने कहा कि मुलायमसिंह यादव राज्य के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। नव निर्वाचित विधायकों की बुधवार को बैठक होगी, जिसमें पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को नेता चुने जाने की औपचारिक घोषणा की जाएगी।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पार्टी के चुने गए विधायक कल होने वाली बैठक में अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के नाम की औपचारिक घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के जीतने पर किसी और के मुख्यमंत्री बनने का तो कोई सवाल नहीं उठता है।

उन्होंने पार्टी की जीत के ल ि ए राज्य की जनता को धन्यवाद दिया और कहा कि परिणाम जो भी ह ो, उसे स्वीकार किया जाना चाहिए। विधानसभा के पिछले चुनाव में पार्टी ने मिली हार को स्वीकार किया और जनता के बीच अपना काम जारी रखा।

सपा के पिछले कार्यकाल में पूरे राज्य में हुई गुंडई से सबक लेते हुये यादव ने कहा कि किसी को भी कानून व्यवस्था हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जायेगी। चाहे वह पार्टी का नेता और कार्यकर्ता क्यों नहीं हो। वह यह बात सलाह के तौर पर नहीं, बल्कि चेतावनी के तौर पर कह रहे हैं। उन्होंनें कहा कि पूरे प्रचार में पार्टी को यह सफाई देनी पड़ी कि कोई गुंडागर्दी नहीं होगी।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव परिणाम पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के उनको शुभकामना देने पर धन्यवाद दिया और किसी पर भी व्यक्तिगत टिप्पणी से बचते रहे। उन्होंनें कहा कि पार्टी सरकार बनाने में किसी माफिया का समर्थन नहीं लेगी।

उन्होंनें कहा कि बसपा सरकार में बनी मूर्ति और पार्क के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं होगी तथा मूर्तियों को नहीं हटाया जाएगा। सपा की सरकार यह देखेगी कि बने पार्क और स्मारक की खाली जगह का सही इस्तेमाल कैसे किया जाए।

उन्होंनें कहा कि पार्क स्मारक की खाली जगह पर यदि अस्पताल या कॉलेज बनने की संभावना होगी तो सपा सरकार उसका इस्तेमाल करेगी।

संवाददाता सम्मेलन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव को करना था लेकिन उनकी जगह यह कमान प्रदेश अध्यक्ष ने संभाली और कहा कि पार्टी के घोषण ा- पत्र को पूरी तरह से लागू किया जाएगा। पार्टी सच्चर और रंगनाथ आयोग की सिफारिशों को लागू करेगी।

मुसलमानों की शिक्षा के लिये काम किया जाएगा। उन्होंनें कहा कि राज्य की जनता पार्टी के घोषणा-पत्र पर विश्वास करे। सभी वायदों को पूरा किया जाएगा। पार्टी बेरोजगारों को रोजगार देगी और जिन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है, उन्हें बेराजगारी भत्ता दिया जाएगा।

सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने अपने घोषण ा- पत् र में कक्षा दस के छात्र-छात्राओं को टेबलेट ओर 12वीं के छात्र को लैपटॉप देने का वायदा किया है, जिसे पूरा किया जाएगा। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा

डोनाल्ड ट्रंप ने दिया संकेत, भारत ने की अमेरिकी वस्तुओं पर शुल्क घटाने की पेशकश

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

कर्नल सोफिया कुरैशी के बाद अब विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर विवादित बयान, जानिए रामगोपाल यादव ने क्या कहा

Donald Trump ने Apple के CEO से कहा- भारत में बंद करें iPhone बनाना, सबसे ज्यादा टैरिफ वाला देश, बेचना मुश्किल

सभी देखें

नवीनतम

तुर्किए को भारत ने दी पाकिस्तान का साथ देने की सजा, सेलेबी एविएशन की हो गई छुट्टी

पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय की 100 कब्रों को किया अपवित्र

जनसत्ता दल सुप्रीमो रघुराज प्रताप सिंह पहुंचे रामलला के दरबार में

उत्तरप्रदेश के हरदोई में ऑटो-ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत

India-Pakistan War : पाकिस्तान पर काल बनकर बरसीं ये स्वदेशी मिसाइलें, आतंक के आका को सदियों तक रहेगा भारतीय हमले का सदमा