उत्तराखंड में विधानसभा के लिए आगामी 30 जनवरी को होने वाले चुनावों में मात्र दो दिन और बाकी रहने से कुल 788 प्रत्याशियों द्वारा जबर्दस्त ढंग से किया जा रहा चुनाव प्रचार का कार्य अब अपने अंतिम पडाव पर पहुंच गया है।
सभी प्रत्याशी अपनी विजय सुनिश्चत करने के लिए ठंड के बावजूद ऐड़ी चोटी का पसीना एक करके अंत तक मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने में जुटे हुए हैं।
राज्य के 70 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 30 जनवरी को मात्र एक ही चरण में मतदान होना है। इसके लिए कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी तथा अन्य सभी दलों के प्रत्याशियों तथा निर्दलीय उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए तरह तरह के उपाय किए जा रहे हैं।
किसी प्रत्याशी द्वारा फिल्मी धुन पर विरोधियों की पोल खोली जा रही है तो कोई नृत्य नाटिका के द्वारा राज्य की स्थिति बता रहा है।
राज्य में तीन प्रमुख राष्ट्रीय दलों में भाजपा, कांग्रेस तथा बसपा ने सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। सभी दलों के प्रत्याशियों द्वारा जीत के भी दावे किए जा रहे हैं। हालांकि, अभी तक मतदाताओं का रुख साफ नहीं हो पाया है। (भाषा)