लखनऊ। योगी सरकार 2.0 ने शनिवार को कैबिनेट की बैठक में उत्तर प्रदेश में गरीबों को मुफ्त राशन योजना को आगे भी जारी रखने का फैसला किया है। योगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक में यह फैसला किया गया।
योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आज मंत्रिमंडल ने निर्णय लिया है कि अगले 3 महीने के लिए मुफ्त राशन योजना को फिर से हम लागू करेंगे। इससे राज्य के 15 करोड़ लोगों को फायदा होगा।
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के तहत सरकार 3270 करोड़ रुपए खर्च करेगी।
यूपी में कोरोना काल के दौरान गरीबों को मुफ्त राशन देने की योजना शुरू की गई थी, जिसे शुरुआत में नवंबर 2021 तक जारी रखना था। हालांकि इसे मार्च 2022 तक बढ़ा दिया गया था।