सिसैया चूड़ामणि के मजरा कोलैला गांव में पहुंचे वन मंत्री ने कहा कि भेड़ियों से जनता को बचाने में अनेक विभाग लगे हुए हैं। समस्या का समाधान जल्द होगा और तब तक हमने लोगों से लाठी-डंडे लेकर घरों में दरवाजे बंद कर सोने की अपील की है। जिन घरों में शौचालय या दरवाजे नहीं हैं उनके लिए सरकार की ओर से इसका इंतजाम किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश के जिला बहराइच में भेड़ियों ने कल रात एक महिला को मार डाला। 50 दिन में ये भेड़िए 5 बच्चों सहित 7 को मारकर खा चुके है। लोगों में दहशत है। वे खेतों पर जाने से डर रहे हैं।#bahraich #ViralVideos #NewsUpdate pic.twitter.com/xh5rnfx75o
— vikram singh indolia (@VikramIndolia) August 26, 2024
सक्सेना ने पीड़ित परिवारों से कहा कि इस दुख की घड़ी में शासन-प्रशासन आपके साथ है। वन मंत्री के साथ पहुंची प्रदेश की प्रमुख वन संरक्षक रेनू सिंह ने कहा कि भेड़िए के हमलों से पांच मौतों की पुष्टि हुई है। दो अन्य मौतें रिपोर्ट हुई हैं लेकिन वे संदिग्ध हैं। उनकी जांच चल रही है, जांच के बाद पुष्टि होगी कि उनकी मौत भेड़िए के हमले से हुई है या किसी अन्य वजह से। तीन भेड़िए हम पकड़ चुके हैं। हम तब तक यहां से नहीं जाएंगे जब तक भेड़िए पकड़ नहीं लिए जाते।प्रदेश के वन राज्य मंत्री डॉ. अरूण कुमार सक्सेना ने जनप्रतिनिधियों व आला अधिकारियों के साथ हिंसक वन्यजीव से प्रभावित क्षेत्रों का किया भ्रमण। ग्राम सिसईया चूर्णामणि के मजरा कुलैला में पीड़ित परिवारों से की भेंट। प्रभावित क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के दिये गये निर्देश। pic.twitter.com/TGhAAaAuSR
— DM BAHRAICH (@DMBahraich) August 28, 2024