पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार को बहजोई थाना क्षेत्र के स्वराजपुर गांव में हुई। यहां किसी जंगली जानवर के हमले में राम बेटी (45), मायादेवी (60) और दो बच्चे घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिलाधिकारी राजेंद्र पेसिया ने बताया कि मायादेवी की हालत गंभीर बताई जा रही है क्योंकि जानवर ने उसके हाथ का कुछ हिस्सा खा लिया है। उन्होंने बताया कि जानवर के पैरों के निशान देखने के बाद संदेह है कि यह सियार या कोई कुत्ता है।
इधर बहराइच में वन विभाग द्वारा भेड़ियों को पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' जारी है। अभी तक 4 भेड़िये पकड़े जा चुके हैं। 2 भेड़िये बचे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए खोज अभियान जारी है।
Edited by : Nrapendra Gupta