टेपरा गांव में करीब 10 बजे भेड़िये ने जब हमला किया, महिला घर में चारपाई पर सो रही थी। भेड़िये ने गले से पकड़ा और चारपाई से नीचे खींच लिया। घायल महिला को महसी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस के प्रमुख एस पी यादव ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के लगभग 50 गांवों में भेड़ियों के हमलों की बढ़ती घटनाओं की वजह रेबीज या कैनाइन डिस्टेंपर वायरस जैसी कोई बीमारी हो सकती है।
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील के 50 गांव में आतंक का पर्याय बने छह भेड़ियों के झुंड को पकड़ने के लिए 17 जुलाई से ऑपरेशन भेड़िया जारी है। पांच भेड़ियों को पहले ही पकड़ लिया गया है और शेष भेड़ियों को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। इन भेड़ियों के हमले में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 45 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta