PM मोदी को लेकर मौलाना मदनी के बयान पर क्यों भड़के अयोध्या के मुस्लिम?

संदीप श्रीवास्तव
मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023 (21:05 IST)
Maulana Madani's provocative statement: देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से आए श्रीराम जन्मभूमि (Shri Ram Janmabhoomi) निर्माण के लिए ऐतिहासिक फैसले के बाद अयोध्या में भव्य व दिव्य राम मंदिर का निर्माण तीव्र गति से शुरू हो गया है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने आएंगे। लेकिन इसी बीच जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी (Maulana Mahmood Madani) ने बौखलाते हुए पीएम मोदी के लिए कहा कि मोदी को अयोध्या या किसी भी धार्मिक समारोह में शामिल नहीं होना चाहिए। लेकिन अयोध्या के मुस्लिमों ने इस बयान का करारा जवाब दिया है।
 
इतना ही नहीं, मदनी ने विवादित बाबरी मस्जिद व राम जन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी गलत बताते हुए कहा कि इस फैसले को हम नहीं मानते। यह फैसला कानूनी एवं ऐतिहासिक तथ्यों के विरुद्ध है। लेकिन मदनी के विवादित बयान पर करारा जवाब अयोध्या में रहने वाले मुस्लिम समाज ने दिया है।
 
सुप्रीम कोर्ट से आए श्रीराम जन्मभूमि निर्माण के लिए ऐतिहासिक फैसले के बाद अयोध्या में भव्य व दिव्य राम मंदिर का निर्माण तीव्र गति से शुरू हो गया और वह शुभ घड़ी की घोषणा भी हो गई जिसका संपूर्ण विश्व के रामभक्तों को वर्षों से इंतजार था कि कब उनके आराध्य टेंट से निकलकर अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे?
 
वह शुभ दिन होगा सृष्टि के रचयिता देवों के देव महादेव का दिन सोमवार, 22 जनवरी 2024 का जिनकी आराधना स्वयं मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम ने की थी। अब रामलला का गर्भगृह में भव्य प्रवेश व उनकी प्राण-प्रतिष्ठा भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कर-कमलों द्वारा होनी है। इसके लिए उन्हें श्रीराम तीर्थ ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित भी किया जिसे पीएम मोदी ने स्वीकारते हुए कहा कि ऐसे ऐतिहासिक कार्यक्रम के साक्षी बनना बड़े सौभाग्य की बात है।
 
इसके बाद जमीयत उलमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने बौखलाते हुए पीएम मोदी के लिए कहा कि मोदी को अयोध्या या किसी भी धार्मिक समारोह में शामिल नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं, मदनी ने विवादित बाबरी मस्जिद व राम जन्मभूमि पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी गलत बताते हुए कहा कि इस फैसले को हम नहीं मानते। यह फैसला कानूनी एवं ऐतिहासिक तथ्यों के विरुद्ध है जिसका करारा जवाब अयोध्या के रहने वाले मुस्लिम समाज ने दिया।
 
इकबाल अंसारी का बयान : इकबाल अंसारी, जो कि मुद्दई बाबरी मस्जिद है, ने साफतौर पर कहा कि सवाल अयोध्या का है और अयोध्या की धरती पर सभी धर्मों के देवी-देवता विराजमान हैं और प्रधानमंत्री हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं और सभी के प्रधानमंत्री हैं। बात धर्म की है और हर आदमी अपने धर्म से लगाव रखता है। प्रधानमंत्री आ रहे हैं, यह अच्छी बात है। सभी अयोध्यावासी उनका स्वागत करेंगे और यह सभी के लिए सौभाग्य की बात है। रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर उनकी पूजा-पाठ करे तो जो उन्हें रोक रहे हैं, यह उनकी गलतफहमी है।
 
उन्होंने कहा कि मौलाना साहब को यह बिलकुल ही नहीं कहना चाहिए कि वे किसी धर्म के बारे में उनको रोके। अपने-अपने धर्म को सभी मानते हैं और प्रधानमंत्री का मानना है कि हम हिन्दू धर्म के हैं तो भगवान राम की पूजा भी होनी है।
 
फूल व्यवसायी मो. आसिफ ने कहा कि राम मंदिर बनने से केवल हिन्दुओं को ही फायदा नहीं होगा बल्कि हम सभी लोगों को इसका फायदा बहुत ज्यादा होगा, जो अभी से ही दिख रहा है। हम लोग अभी ही फूलमाला नहीं पूरा कर पा रहे हैं और मोदीजी आ रहे हैं। हम-सब उनका फूलमाला से भव्य स्वागत करेंगे। ये हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी की बात है।
 
मुस्लिम फल व्यापारी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद यहां का व्यापार बहुत तरक्की करेगा। बाहर से काफी ज्यादा तादाद में लोग यहां आएंगे। हम लोगों का व्यापार आगे बढ़ेगा। मदनी का कहना गलत है।
 
अयोध्या की जानी-मानी मुस्लिम टेलर शायनिंग टेलर के मालिक साहब ने साफतौर पर कहा कि इस समय मदनी का यह कहना गलत है। हम तो रामनगरी अयोध्या के वासी हैं। पूरी दुनिया का स्वागत करते हैं और वे तो हमारे प्रधानमंत्री हैं। हम सभी उनका स्वागत करेंगे और अयोध्या तो सबकी है। सब में भाई-चारा है। आने वाले समय में और तरक्की होंगी।
 
अयोध्या के कसब्बाडा मोहल्ले के मौलाना ने कहा कि मदनी को अब ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। इससे केवल माहौल खराब होगा। जो हो गया, सो हो गया। वे प्रधानमंत्री हैं। वे कहीं भी जा सकते हैं।
 
अयोध्या में वाद्य यंत्र बेचने वाले चौक के मुस्लिम व्यापारी ने कहा कि अयोध्या तो बहुत तरक्की करने जा रहा है। यहां देश-विदेश से लोग आएंगे और हम क्या, हमारे दोनों बच्चे अवध अली बंधु के नाम से जाने जाते हैं। अयोध्या के मंदिरों में भजन-कीर्तन करते रहे हैं।
 
इसी व्यवसाय के एक अन्य मुस्लिम व्यापारी खान साहब ने कहा कि यह सब फिजूल की बात हो रही है। जो हो रहा, वह सामने है। हमारे यहां अभी से ही विदेशी पर्यटक आते हैं। काफी सामान ले जा रहे हैं। व्यापार तो बढ़ना शुरू हो गया है।
 
मुस्लिम महिला चूड़ी व्यापारी महरुल ने कहा कि मदनीजी को इस समय ऐसी बात नहीं करनी चाहिए। राम मंदिर निर्माण के चलते ही हम सभी लोगों के व्यवसाय पर बड़ा ही अच्छा प्रभाव पड़ा और जब बन जाएगा तो काफी ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। हम और आगे बढ़ेंगे। मोदी अयोध्या आ रहे हैं। हम लोगो के लिए काफी खुशी की बात है। जिस तरह से मोदी हम लोगों के लिए सोच रहे हैं, उसी प्रकार से सभी को सोचना चाहिए।
 
फर्नीचर व्यापारी मो. कासिम ने कहा कि मोदी ने अयोध्या की तरक्की के लिए काफी काम किया है। अब वे आ रहे हैं। यह हम लोगों के लिए बड़ी खुशी की बात है। हम उनका हर्षोल्लास के साथ स्वागत भी करेंगे।
 
अयोध्या के प्लाई व्यापारी जिया गनी ने कहा कि मदनीजी को इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए। यह तो ओछी राजनीति है, क्योंकि जो भी कार्यवाही हो रही है, वह सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार ही हो रही है।
 
बॉम्बे ग्लास हाउस के प्रोप्रारायटर फैजल गनी भाई ने कहा कि मदनीजी की यह गलत बात है। मोदी तो हमारे मुल्क के बादशाह हैं, राजा हैं। वे अगर हमारे जिले में आ रहे हैं तो हम लोग बड़े ही खुशनसीब वाले हैं। जब वे यहां आ रहे हैं तो यहां का विकास तो होगा ही, जो समय के साथ खुद ही दिखाई देगा। हम सभी को उनका इस्तकबाल करने से कोई नहीं रोक सकेगा।
 
वहीं रामनगरी अयोध्या धाम में बड़ी तेजी के साथ तैयारियां चल रही हैं। राम मंदिर के साथ संपूर्ण अयोध्या नगरी में विकास के कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं। अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। अयोध्यावासियों के साथ-साथ संपूर्ण विश्व के रामभक्तों को उस भव्य पल का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
 
जिस पल प्रधानमंत्री मोदी के कर-कमलों द्वारा भगवान रामलला अपने गर्भगृह में प्रवेश करेंगे व प्राण-प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी व राम मंदिर को देखने देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालुओं व पर्यटकों के आने का इंतजार रहेगा। इसकी तैयारियां भी तेजी के साथ की जा रही हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election : अमित शाह का दावा- BJP 23 नवंबर को सोरेन एंड कंपनी को विदाई दे देगी

COVID Scam : कोविड घोटाले की जांच करेगी SIT, कर्नाटक सरकार की कैबिनेट बैठक में लिया गया फैसला

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां

अगला लेख
More