आगरा। हेलीकॉप्टर क्रेश होने पर आगरा के रहने वाले विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह वायुसेना के विशेष विमान से आगरा पहुंचा। खेरिया एयरपोर्ट पर उतरे विमान में उनके बच्चे और पत्नी भी थे।
एयरपोर्ट पर शहीद पृथ्वी सिंह को केंद्रीय कानून मंत्री एसपी सिंह से श्रृद्धा सुमन अर्पित किए। एयरफोर्स स्टेशन पर शहीद के पार्थिव शरीर को फूलों से सजे वाहन में रखा गया।
वहीं दयालबाग के सरन नगर स्थित घर में सुबह 4 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया, घर के बाहर इस समय जनसैलाब उमड़ा हुआ है। दयालबाग के चप्पे-चप्पे पर देश भक्ति के नारे गूंज रहे हैं। विंग कमांडर को अंतिम विदाई देने के लिए भगवान टाकीज से दयालबाग तक लोग सड़कों के दोनों तरफ कतार बनाएं हुए हैं।
वैसे शहीद विंग कमांडर का शव शुक्रवार को आगरा आना था, लेकिन डीएनए रिपोर्ट में देरी के चलते शव नहीं आ पाया था। कुछ देर बाद आगरा की सड़कों से शहीद की अंतिम यात्रा निकलेगी और उनको आगरा वासी अंतिम प्रणाम करते हुए पंचतत्व में विलीन होने के लिए विदाई देंगे।