Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिवंगत CDS रावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, एक गिरफ्तार और एक नौकरी से निलंबित

हमें फॉलो करें दिवंगत CDS रावत के खिलाफ अभद्र टिप्पणी, एक गिरफ्तार और एक नौकरी से निलंबित
, शुक्रवार, 10 दिसंबर 2021 (23:09 IST)
जयपुर/श्रीनगर। दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के मामले में राजस्थान में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। दूसरी ओर, जम्मू कश्मीर में सीडीएस रावत की मौत से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट पर 'अनुचित' प्रतिक्रया व्यक्त करने वाली एक महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया है।
 
राजस्थान में टोंक के पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने बताया कि बुधवार की रात को सोशल मीडिया पर सीडीएस बिपिन रावत पर ‘अमर्यादित’ टिप्पणी करने के आरोप में नजरबाग रोड निवासी जावाद खान (21) को गिरफ्तार किया है।
 
कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि जावाद खान को बुधवार को सीआरपीसी की धारा 108 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी को शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
 
कश्मीर में महिला कर्मचारी सस्पेंड : जम्मू-कश्मीर बैंक ने भी जनरल रावत की मौत से संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट पर 'अनुचित' प्रतिक्रया व्यक्त करने वाली एक महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। बैंक के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने कहा कि बैंकिंग परिचारक को बृहस्पतिवार को निलंबित कर दिया गया था, हालांकि उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही लंबित है। महिला ने जनरल रावत की मौत के बारे में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर कथित तौर पर अनुचित इमोजी पोस्ट की थी।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Maruti Suzuki की WagonR बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार