लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोनावायरस (Coronavirus) से लड़ने में हमारी रणनीति सफल रही है। क्योंकि राज्य में कोरोना संक्रमण को लेकर जो अनुमान जताए जा रहे थे, उसकी तुलना में हम काफी अच्छी स्थिति में हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 5 मई से राज्य में 1 लाख कोरोना केस रोज आने का अनुमान लगाया गया था, लेकिन 8 मई को राज्य में 26 हजार मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि इसका सीधा अर्थ है कि कोरोना से लड़ने की हमारी रणनीति कारगर रही है।
उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल से राज्य में कोरोना मामलों में लगातार कमी आ रही है। इसके साथ ही हमने गांवों में स्पेशल स्क्रीनिंग और गांवों में भी टेस्टिंग शुरू की है। योगी ने कहा कि देश का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य होने के बावजूद यूपी कोरोना से प्रभावी रूप से लड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि मैंने बरेली में एकीकृत COVID नियंत्रण केंद्र का निरीक्षण किया। पिछले सप्ताह से इस क्षेत्र में 2800 सक्रिय मामले कम हुए हैं।