बदायूं (उत्तरप्रदेश)। बदायूं जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र में विश्व हिन्दू सेवा दल की जिला इकाई के अध्यक्ष प्रदीप कश्यप की कथित रूप से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव के कोटेदार से उनकी रंजिश थी।
मूसाझाग थाना क्षेत्र के गिधौल गांव निवासी कश्यप (30) ने अनियमितताओं को लेकर गांव के कोटेदार की हाल में मुख्यमंत्री समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत की थी और इसी बात को लेकर कोटेदार से उनकी रंजिश थी। सूत्रों ने बताया कि कश्यप की शुक्रवार रात कथित रूप से हत्या कर दी गई।
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि कश्यप के शव के पास उनका चौपहिया वाहन एवं एक तमंचा भी मिला है। उन्होंने बताया कि परिजनों ने गांव के कोटेदार धीरेन्द्र पर हत्या का शक जाहिर किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। ऐसा बताया जा रहा है कि प्रदीप कश्यप भाजपा सांसद धर्मेंद्र कश्यप के करीबी थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta