श्रावण मास में करोड़ों शिवभक्त उत्तराखंड की पवित्र नदियों का गंगाजल कंधे पर रखकर कोसों दूर की यात्रा करते हुए अपने शिवालयों तक पहुंचते हैं। इस समय कावड़ यात्रा चल रही है, हरिद्वार में लाखों कांवड़ियों गंगाजल लेने पहुंचे हुए हैं। इन शिवभक्तों की सुरक्षा का जिम्मा स्थानीय पुलिस-प्रशासन के साथ एनडीआरएफ के कंधों पर है। हरिद्वार में हर की पैडी पर डुबकी लगाते समय के एक शिवभक्त तेज़ धार में फंसकर डूबने लगा, चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई।
तभी एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) की नजर डूबने वाले व्यक्ति पर पड़ी, उन्होंने बिना समय गंवाए गंगा मे डुबकी लगा दी, जिसके चलते एनडीआरएफ जवानों की बहादुरी के चलते जीवनदान मिल गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के सफल होते ही घाट पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और तालियों की गड़गड़ाहट से एनडीआरएफ की टीम का उत्साहवर्धन किया। रेस्क्यू आपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बणायें गये शख्स को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए पास के चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
एनडीआरएफ की टीम ने फिर एक बार साबित किया कि आपातकालीन स्थितियों में उनकी तुरंत एक्शन और साहसिक प्रयास कितनी बड़ी जान बचा सकते हैं। यह घटना इस बात की मिसाल है कि कठिन से कठिन परिस्थिति में भी मानवता और सेवा का जज़्बा ज़िंदा है। Edited by : Sudhir Sharma