मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को उनके आवास पर हुई बैठक में उपचुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और इसके लिए मंत्रियों को जिम्मेदारी दी गई। बैठक के बाद बाहर निकले कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई और सभी की जिम्मेदारी तय की गई।
राज्य में करहल, गाजियाबाद सदर, मिल्कीपुर, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, मीरापुर, खैर, कुंदरकी और सीसामऊ सीट पर उपचुनाव होना है। इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद बनने से खाली हुई है जबकि एक सीट पर विधायक को अयोग्य घोषित किया गया था।
ALSO READ: उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक भाजपा में क्यों मचा है बवाल?
गौरतलब है कि 2022 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी ने इन 10 में 5 सीटों पर जीत हासिल की थी। भाजपा 3 सीटें जीतने में सफल रही थी जबकि निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल को 1-1 सीट पर जीत मिली थी।
Edited by : Nrapendra Gupta