Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UPSSF : यूपी में नई फोर्स का गठन, बिना वारंट कर सकती है गिरफ्तार और ले सकती है तलाशी

हमें फॉलो करें UPSSF : यूपी में नई फोर्स का गठन, बिना वारंट कर सकती है गिरफ्तार और ले सकती है तलाशी
webdunia

अवनीश कुमार

, सोमवार, 14 सितम्बर 2020 (11:05 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में यूपीएसएसएफ (UPSSF) के गठन का रास्ता अब साफ होता नजर आ रहा है और उत्तरप्रदेश के राज्यपाल ने भी उत्तरप्रदेश विशेष सुरक्षा बल विधेयक 2020 को मंजूरी दे दी है। इसके बाद योगी सरकार ने 3 महीने के अंदर यूपीएसएसएफ (UPSSF) के गठन निर्णय लिया है।
ALSO READ: NSG व CISF की तर्ज पर अब उत्तरप्रदेश में होगा UPSSF का गठन
शासन ने प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को 3 महीने में उत्तरप्रदेश विशेष सुरक्षा बल के पहले चरण लागू करने को लेकर सुझाव देने के निर्देश दिए हैं। बताते चलें कि लंबे समय से योगी सरकार यूपीएसएसएफ के गठन को लेकर तैयारियां कर रही थी जिसे राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद रास्ता साफ होता नजर आ रहा है।
webdunia

प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रथम चरण में पांच बटालियन गठित की जाएगा। इसके लिए कुल 1,913 नए पदों का सृजन किया जाएगा। इस विशेष सुरक्षा बल को असीमित शक्तियां भी दी जाएंगी। इस विशेष सुरक्षा बल को अपनी ड्यूटी स्थल पर बिना किसी वारंट के किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार और तलाशी लेने का भी अधिकार होगा।
webdunia

यह बल प्रदेश में हाईकोर्ट, जिला न्यायालयों, प्रशासनिक कार्यालयों व परिसरों व तीर्थ स्थलों, मेट्रो रेल, हवाई अड्डा, बैंक व अन्य वित्तीय, शैक्षिक और औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा करेगा। सूत्रों ने बताया कि विशेष सुरक्षा बल के पांच बटालियनों के गठन पर कुल 1747.06 करोड़ रुपए खर्च अनुमानित है। इसमें वेतन, भत्ते व अन्य व्यवस्थाएं भी शामिल हैं।
 
गौरतलब है कि विशेष सुरक्षा बल को लेकर वेबदुनिया ने 27 जून को ही अपने पाठकों को बताया था कि जल्द ही उत्तरप्रदेश सरकार यूपीएसएसएफ का गठन कर सकती है और जिसको लेकर सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अब वेबदुनिया की खबर पर शासन ने भी मुहर लगा दी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुखर्जी, पं. जसराज, वसंत कुमार, 13 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि देने के बाद लोस 1 घंटे के लिए स्थगित