UP : हादसे के पीड़ितों से मिले CM योगी, ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां बिठाने को लेकर सख्त निर्देश जारी

अवनीश कुमार
रविवार, 2 अक्टूबर 2022 (18:00 IST)
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीती रात कानपुर जिले में हुई 2 भीषण सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों से रविवार को यहां स्थित हैलट अस्पताल में मुलाकात की। सीएम योगी ने कहा कि जागरूकता से सड़क हादसों से बचा जा सकता है। ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवारियां बिठाने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं।
ALSO READ: कानपुर में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा, ट्रक की टक्कर में पीक अप सवार 5 की मौत
मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता ही सड़क हादसों से बचने का एकमात्र उपाय है, इसलिए लोग मालवाहक वाहनों से यात्रा न करें। योगी आदित्यनाथ ने साढ़ व चकेरी में हुई दुर्घटना में हुई मौतों पर भी दुख जताया। मुलाकात के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि घायलों का इलाज तत्परता से किया जा रहा है। सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समय समय पर कार्यक्रम चलाए हैं। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की प्राथमकिता में है।
चिंता का विषय है कि सड़क दुर्घटनाओं में कई जानें जाती हैं, इसे देखते हुए परिवहन विभाग जागरूकता लाने का कार्य करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ट्रैक्टर-ट्रॉली जिस कार्य के लिए है उसमें ही प्रयोग में लाएं। 
 
उन्होंने कहा कि घटना पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री ने अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। पीड़ित परिवारों को प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री कोष से अनुग्रह राशि देने की घोषणा की गई है। मृतकों के अंतिम संस्कार के बाद यह राशि पीड़ितों को प्रदान की जाएगी। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक का इस्तेमाल समान ढुलाई के लिए ही होना चाहिए। सवारियों के आवागमन के लिए इसे इस्तेमाल नहीं करना होगा। इसके लिए हम जागरूकता और जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आगे बढ़ाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि सड़क दुघर्टनाएं रोकने के लिए मैंने गृह विभाग, परिवहन विभाग सभी विभागों को निर्देश दिए हैं। 
 
उन्होंने कहा कि हर दुर्घटना बहुत दुखद होती है। केंद्र व राज्य सरकार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं, लेकिन जागरूकता को भी सभी को अपनाना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राज्य पुलिस के यातायात निदेशालय ने सड़क सुरक्षा के मद्देनजर मालवाहक वाहनों को यात्री परिवहन से रोकने एवं लोगों को इस दिशा में जागरुक करने के लिये अगले 10 दिन तक सघन अभियान चलाने का फैसला किया है। ( इनपुट वार्ता Edited by Sudhir Sharma)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

India Pakistan Ceasefire : 6 दिन में पहली बार कश्मीर में शांति से कटी रात

LIVE: भारत पाकिस्तान सीजफायर से खुश हैं ट्रंप, जानिए क्या कहा?

पहलगाम आतंकी हमले पर अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

चीन ने भी किया सीजफायर का समर्थन, पाकिस्तान को लेकर NSA अजीत डोभाल से क्या कहा?

Ceasefire Violation : 4 राज्यों में कई स्थानों पर रातभर रहा ब्लैकआउट, कहां कहां बंद रही लाइटें?

अगला लेख
More