Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चोटिल लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर अस्पताल पहुंचा श्रद्धालु; डॉक्टरों ने किया उपचार

हमें फॉलो करें चोटिल लड्डू गोपाल की मूर्ति को लेकर अस्पताल पहुंचा श्रद्धालु; डॉक्टरों ने किया उपचार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 27 मार्च 2024 (14:59 IST)
Uttar pradesh news in hindi : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक भक्त लड्डू गोपाल की मूर्ति को चोट लगने पर उसे एंबुलेंस से लेकर अस्पताल पहुंचा। फूट-फूट कर रो रहे उस शख्स की श्रद्धा को देखकर डॉक्टरों ने लड्डू गोपाल का चिकित्सीय परीक्षण और उपचार किया।
 
सुजानपुर गांव का रहने वाला रिंकू मंगलवार की शाम सरकारी एंबुलेंस से लड्डू गोपाल की एक छोटी मूर्ति को लेकर स्थानीय सरकारी अस्पताल पहुंचा। उसने डॉक्टर को बताया कि लड्डू गोपाल को नहलाते समय वह उसके हाथ से छूट गए जिससे उन्हें चोट लग गई। उसने अपील की कि डॉक्टर उनका फौरन इलाज करें।
 
खुटार के सरकारी अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर अंकित वर्मा ने बताया कि रिंकू मंगलवार शाम को 108 सेवा की एंबुलेंस से लड्डू गोपाल को लेकर खुटार के सरकारी अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान फूट-फूट कर रो रहे रिंकू ने बताया कि वह शाम को लड्डू गोपाल को स्नान करा रहा था तभी वह उसके हाथ से छूटकर गिर गए जिससे उन्हें चोट लग गई।
 
उन्होंने बताया कि रिंकू के भक्ति भाव को देखते हुए उसकी संतुष्टि के लिए चिकित्सकों ने लड्डू गोपाल की मूर्ति का चेकअप किया और दवा लगाई। मगर रिंकू लड्डू गोपाल को अस्पताल में भर्ती करने की जिद करता रहा।
 
हालांकि बाद में डॉक्टरों ने उसे समझाया कि लड्डू गोपाल अब बिल्कुल ठीक हैं। करीब दो घंटे बाद लड्डू गोपाल को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
 
अस्पताल के मंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिंकू रोते हुए लड्डू गोपाल की मूर्ति को चूम रहा है और सीने से लगा रहा है। क्षेत्र में इस घटना की खासी चर्चा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल मामला, केन्द्र सरकार ने US राजनयिक को किया तलब