टोल कटने से नाराज दबंगों ने टोलकर्मियों को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद, मुकदमा दर्ज

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (12:21 IST)
Tol Plaza Meerut Pauri Highway: मेरठ-पौड़ी हाईवे (Meerut Pauri Highway) पर टोल कटने से नाराज एक युवक ने अपने साथियों के साथ हंगामा काटते हुए मारपीट और फायरिंग कर दी। मंगलवार रात्रि में एक बोलेरो कार सवार युवक मवाना भैंसा थोड स्थित टोल प्लाजा (toll plaza) पर पहुंचता है। फास्टैग (fast tag) से टोल कटने पर नाराजगी जाहिर करते हुए वह टोलकर्मियों से उलझता है और कहासुनी के बाद गाड़ी वहां से लेकर चला जाता है।
 
लगभग 1 घंटे के बाद गाड़ी में साथियों के साथ हॉकी व डंडे लेकर से लैस होकर टोल पर पहुंचता है। दबंग टोल कर्मचारियों के साथ दौड़ा-दौड़ाकर मारपीट करते हुए वहां बने कैबिन में भी तोड़फोड़ करता है। दबंगों द्वारा की गई वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 
ALSO READ: ग्वालियर झांसी टोल प्लाजा पर अंधाधुंध फायरिंग, जान बचाने के चक्कर में 2 की मौत
मंगलवार रात्रि में 11.30 बजे के आसपास टोल कटने से नाराज एक युवक ने साथियों के साथ मिलकर जमकर बवाल काटा। घटना थाना मवाना क्षेत्र स्थित गांव भैंसा के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित टोल प्लाजा की है। इसी क्षेत्र में रहने वाला काबली गेट निवासी सौरभ टोल पर नौकरी करता है। बीती रात्रि में सौरभ का एक बोलेरो सवार युवक से टोल टैक्स को लेकर कहासुनी हो गई। बोलेरो सवार युवक ने पहले खुद कर्मचारियों के साथ अभद्रता की फिर किसी को फोन किया और वहां से चला गया।
 
लगभग 1 घंटे के बाद वह गाड़ी में हॉकी-डंडों से लैस होकर टोल पर पहुंचा और जमकर उत्पात मचाया। मारपीट व तोड़फोड़ के बाद फायरिंग करते हुए आरोपी फरार हो गए। दबंगों द्वारा की गई मारपीट में सौरभ सहित 2 टोलकर्मी चोटिल हुए हैं जबकि वहां मौजूद अन्य कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई है। दोनों घायलों को मवाना सीएचसी में उपचार देकर मेरठ रेफर कर दिया।

ALSO READ: BKU देगी 3 वरिष्ठ नेताओं के आवासों के बाहर धरना, टोल प्लाजा पर भी होगा विरोध प्रदर्शन
 
घटना की जानकारी मिलते ही मवाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को आधार बनाकर हमलावरों की पहचान में जुट गई है। इस घटनाक्रम पर टोल प्लाजा के मैनेजर भूपेन्द्र सिरोही ने पुलिस से शिकायत की है जिसके आधार पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए हमलावरों की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि दबंग निकट के गांव के ही हैं।
 
मेरठ-बिजनौर नेशनल हाईवे की लंबाई लगभग 70 किलोमीटर है। अभी यह हाईवे 32 किलोमीटर ही तैयार हो पाया है, निर्माण कार्य पूरा हुए बिना ही यहां पर टैक्स वसूला जा रहा है। आए दिन भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद टोल चालू है। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

भारत यूं ही कोयला निकालता रहा तो दोगुना होगा मीथेन उत्सर्जन

कांग्रेस नेता हुड्‍डा ने बताया, 10 साल बाद भाजपा को क्यों याद आई लाडो लक्ष्मी योजना?

Ground Report : तिरुपति के लड्डू प्रसाद में पशु चर्बी वाला घी, कमीशन के लालच में आस्था से खिलवाड़, क्या है सच

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

बिहार में कोई कानून-व्यवस्था नहीं, नीतीश कुमार विफल हो गए : लालू यादव

अगला लेख
More