Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

UP को धमाकों से दहलाने की थी साजिश, ATS ने ISI मॉड्यूल के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

हमें फॉलो करें UP को धमाकों से दहलाने की थी साजिश, ATS ने ISI मॉड्यूल के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
, मंगलवार, 14 सितम्बर 2021 (22:36 IST)
लखनऊ। यूपी पुलिस को एक अहम सफलता हाथ लगी है, जबकि एटीएस ने आईएसआई मॉड्यूल के 3 आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली पुलिस के साथ यूपी के आतंकरोधी दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को एक संयुक्त ऑपरेशन में 4 शहरों- लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली और प्रतापगढ़ में एक साथ छापेमारी की और आईएसआई के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा किया।  इनके कब्जे से एक अतिसंवेदनशील आईईडी बरामद की है। मॉड्यूल का इरादा अयोध्या के साथ ही चुनाव के दौरान होने वाली बड़ी रैलियों या किसी बड़े आयोजन में विस्फोट करने का था।

 
एडीजी प्रशांत कुमार (एटीएस) ने बताया कि दिल्ली पुलिस और खुफिया एजेंसियों के जरिये सूचनाएं मिल रही थीं कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत के कई शहरों खासतौर पर यूपी में विस्फोट करने की साजिश में जुटी है। इस सूचना के बाद यूपी एटीएस ने प्रयागराज के करेली इलाके से जीशान कमर (28), रायबरेली से मूलचंद उर्फ लाला उर्फ सज्जू और लखनऊ के मानकनगर प्रेमवती नगर से मोहम्मद आमिर जावेद को गिरफ्तार कर तीनों आतंकियों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार इनको आईएसआई से ट्रेनिंग मिली है। इस मामले में अंडरवर्ल्ड से भी तार जुड़े होने की सूचना है। इस मामले में अभी आगे की पड़ताल की जा रही है। एटीएस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों युवक शिक्षित हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चमत्कार, एक पेड़ पर 40 तरह के फल, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश