बेजोड़ दोस्ती: बंदर का अनोखा प्रेम

हिमा अग्रवाल
शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (12:44 IST)
Love story of monkey and human: 'तेरी-मेरी यारी, हमें जान से है प्यारी' यह पंक्ति उस समय चरितार्थ हुई, जब एक बंदर (monkey) खाना-पीना खिलाने वाले दोस्त रामकुंवर (Ramkunwar) की अर्थी से लिपटकर मोक्षधाम तक गया। यह बंदर रामकुंवर की मौत के बाद गमगीन दिखाई दिया और अंतिम संस्कार के बाद मृतक के घर कुछ देर बैठकर वापस चला गया। बेजुबान बंदर का यह प्रेम अमरोहा जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
अमरोहा जिले के जोया कस्बे का रहने वाला बुजुर्ग रामकुंवर पिछले 2 महीने से एक बंदर को रोटी खिला रहा था। अचानक से रामकुंवर की मंगलवार की सुबह मौत हो गई। प्रतिदिन की तरह बंदर बुजुर्ग के घर खाने-पीने के लिए पहुंचा, वहां भीड़ देखकर वह अपने दोस्त रामकुंवर को खोजने लगा। उसकी नजर कपड़े में लिपटे एक व्यक्ति पर गई।
 
बंदर विलाप करते हुए अर्थी के पास बैठा : बंदर ने पास जाकर मुंह से कपड़ा हटाया तो वह उसका दोस्त रामकुंवर निकला, जो उसे छोड़कर सदा के लिए दुनिया को अलविदा कह चुका था। बंदर विलाप करते हुए उसकी अर्थी के पास बैठ गया। दोस्ती का फर्ज निभाते हुए वह उसकी शवयात्रा में शामिल हुआ। 
 
रामकुंवर को अंतिम संस्कार वाहन से ब्रजघाट तिगरी धाम लाया जा रहा था तो बंदर भी वाहन में सवार हो गया। वाहन में रखे रामकुंवर के शव से चिपककर उसके साथ तिगरी धाम गंगा घाट तक गया।
 
बंदर और इंसान का प्रेम देख आंखें नम हो गईं : बंदर और इंसान के प्रति यह प्रेम देखकर वहां मौजूद लोग आश्चर्यचकित थे और उनकी आंखें नम हो गईं। बाकायदा बंदर ने तिगरी धाम पर लोगों की तरह गंगा में स्नान किया, भोजन खाया। अंतिम संस्कार के बाद जब लोग रामकुंवर के घर जाटव कॉलोनी वापस आए तो बंदर भी वापस घर तक आया और कुछ देर चारपाई पर बैठने के बाद चुपचाप वापस चला गया। वहां मौजूद लोगों ने बंदर की इस दोस्ती की दास्तां को मोबाइल में कैद कर लिया।
 
बंदर व रामकुंवर के प्रेम की चर्चा : बंदर के रामकुंवर के लिए इस प्रेम को देखकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। कोई कह रहा है कि बजरंगबली ने भक्त को दर्शन देकर मोक्ष प्रदान किया है तो  किसी का कहना है कि हमारे पूर्वज बंदर ही थे जिसके चलते रामकुंवर को मुक्ति मिल गई है।
 
भले ही सच कुछ भी हो, लेकिन तस्वीरों को देखकर कहा जा सकता है कि इंसान से अच्छे बेजुबान जीव हैं, जो बिना किसी हित के इंसान से जुड़ाव रखते हैं!
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में गरजे मुख्यमंत्री योगी, बोले- सरकार माओवादियों के सफाए को प्रतिबद्ध

Indore में 15 साल की लड़की के साथ गैंगरेप, वीडियो भी बनाया, आरोपियों में नाबालिग भी

वायु प्रदूषण : Delhi-NCR में लागू होगा ग्रैप-3, जानिए क्या होंगी पाबंदियां

LIVE: EC की सख्ती जारी, महाराष्ट्र में देश के 8 बड़े नेताओं के सामान की चेकिंग

AAP के महेश खींची बने दिल्ली के अगले महापौर, BJP के किशन लाल को 3 वोटों से हराया

अगला लेख
More