आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

हिमा अग्रवाल
रविवार, 19 मई 2024 (20:28 IST)
ताजमहल पूर्वी गेट के निकट एक मस्जिद परिसर के अंदर से युवती का अर्द्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि बलात्कार के बाद आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए युवती की हत्या कर दी है। धार्मिक स्थल में हुए इस कृत्य के बाद लोग अचंभित हैं। रविवार को लगभग 3 बजे के करीब मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में आए तो उनके होश फाख्ता हो गए।

मस्जिद के अंदर युवती का अर्द्धनग्न शव पड़ा था। युवती की हत्या किसी भारी वस्तु से करना प्रतीत हो रहा है। इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतक युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
 
थाना ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के पीछे नगला पैमा मार्ग पर मस्जिद में युवती का शव मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आलाधिकारी सिटी सूरज राय का कहना है कि युवती की उम्र 25-26 वर्ष के करीब है। उसके शव के आसपास कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती ने सफेद सलवार और चेकदार कमीज पहन रखी है।

फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए, वहीं आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है ताकि हत्यारोपी की पहचान करके यह पता लगाया जा सके कि हत्या क्यों की गई है। युवती के साथ किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। युवती के शरीर पर चोटों के निशाना भी दिखाई दे रहे हैं। हो सकता है कि युवक-युवती पहले से परिचित हों।

इसके चलते आरोपी उसे मस्जिद में लाया हो, पहचान होने के डर से उसने युवती की हत्या भारी वस्तु से प्रहार करके कर दी हो। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह सच सामने आ सके कि मृतका के साथ बलात्कार हुआ है या नहीं। बहरहाल, धार्मिक स्थल में इस तरह अर्द्धनग्न शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More