आगरा की मस्जिद में मिला युवती का अर्द्धनग्न शव, बलात्कार की आशंका

हिमा अग्रवाल
रविवार, 19 मई 2024 (20:28 IST)
ताजमहल पूर्वी गेट के निकट एक मस्जिद परिसर के अंदर से युवती का अर्द्धनग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया है। शव को देखकर आशंका व्यक्त की जा रही है कि बलात्कार के बाद आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए युवती की हत्या कर दी है। धार्मिक स्थल में हुए इस कृत्य के बाद लोग अचंभित हैं। रविवार को लगभग 3 बजे के करीब मुस्लिम समाज के लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में आए तो उनके होश फाख्ता हो गए।

मस्जिद के अंदर युवती का अर्द्धनग्न शव पड़ा था। युवती की हत्या किसी भारी वस्तु से करना प्रतीत हो रहा है। इसकी सूचना पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि मृतक युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मस्जिद के आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है।
 
थाना ताजगंज क्षेत्र में ताजमहल के पीछे नगला पैमा मार्ग पर मस्जिद में युवती का शव मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस के आलाधिकारी सिटी सूरज राय का कहना है कि युवती की उम्र 25-26 वर्ष के करीब है। उसके शव के आसपास कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण शिनाख्त नहीं हो पाई है। युवती ने सफेद सलवार और चेकदार कमीज पहन रखी है।

फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल से सबूत एकत्रित किए, वहीं आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच-पड़ताल की जा रही है ताकि हत्यारोपी की पहचान करके यह पता लगाया जा सके कि हत्या क्यों की गई है। युवती के साथ किसी अनहोनी से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। युवती के शरीर पर चोटों के निशाना भी दिखाई दे रहे हैं। हो सकता है कि युवक-युवती पहले से परिचित हों।

इसके चलते आरोपी उसे मस्जिद में लाया हो, पहचान होने के डर से उसने युवती की हत्या भारी वस्तु से प्रहार करके कर दी हो। पुलिस मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि यह सच सामने आ सके कि मृतका के साथ बलात्कार हुआ है या नहीं। बहरहाल, धार्मिक स्थल में इस तरह अर्द्धनग्न शव मिलने के बाद लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं।

सम्बंधित जानकारी

Exit Poll : वोटिंग खत्म होने के बाद RSS मुख्यालय पहुंचे देवेंद्र फडणवीस, मोहन भागवत से की मुलाकात

Exit Poll 2024 : झारखंड में खिलेगा कमल या फिर एक बार सोरेन सरकार

महाराष्ट्र में महायुति या एमवीए? Exit Poll के बाद बढ़ा असमंजस

महाराष्‍ट्र बिटकॉइन मामले में एक्शन में ईडी, गौरव मेहता के ठिकानों पर छापेमारी

BJP महासचिव विनोद तावड़े से पहले नोट फॉर वोट कांड में फंसे राजनेता

Adani Group की कंपनियों को भारी नुकसान, Market Cap में आई 2.19 लाख करोड़ की गिरावट

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

By election results 2024: लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव परिणाम

Prayagraj Mahakumbh : 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइटों से संवारा जा रहा महाकुंभ क्षेत्र

अगला लेख
More