मेरठ जिले में मंदिर की प्रतिमाएं खंडित करने के बाद तनाव

हिमा अग्रवाल
गुरुवार, 18 मार्च 2021 (15:28 IST)
मेरठ। शरारती तत्वों ने मनसा देवी मंदिर की मूर्ति को खंडित कर दिया है, जिसके चलते हिंदू समाज में आक्रोश पैदा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद युवा वाहिनी के कार्यकर्ता मंदिर परिसर पर पहुंच गए और हंगामा किया। 
 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। स्थानीय लोगों व हिंदू संगठनों ने 24 घंटे के अंदर मूर्तियों को खंडित करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। 
 
घटना मेरठ के थाना रोहटा क्षेत्र के भोला रोड पर स्थित पेपला इदरीशपुर गांव की है, जहां बीती रात के मनसा देवी मंदिर में रखी 4 मूर्तियों को कुछ शरारती तत्वों ने खंडित कर दिया।
 
गुरुवार की सुबह ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो ग्रामीणों ने खंडित मूर्तियों को देखा। अपने आराध्य की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त देखकर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते खंडित मूर्ति की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। 
 
गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम करने की कोशिश भी की, लेकिन क्षेत्राधिकारी घटनास्थल पर भारी फोर्स के साथ पहुंचे गए। ग्रामीणों और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
 
पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया। हिंदू संगठन और ग्रामीणों ने दो दिन का समय आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दिया है।
 
 वहीं, मंदिर के पुजारी का कहना है कि दो दिन पहले रात के समय कुछ असामाजिक तत्वों ने घर का दरवाजा खुलवाने की कोशिश की थी, लेकिन सफलता न मिलने पर देख लेने की धमकी देकर चले गए। बीती रात्रि में कुछ शरारती तत्वों ने मनसा देवी मंदिर की 4 प्रतिमा खंडित कर दी हैं। पुलिस ने नयी मूर्ति स्थापित करवाने का आश्वासन भी दिया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

कौन हैं जर्नलिस्‍ट यालदा हाकिम और बेकी एंडरसन, ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्‍तानी मंत्रियों की कर दी बोलती बंद?

ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सेना की सफलता के बारे में सभी दलों को बताया

Operation Sindoor : इजराइल ने जारी की एडवाइजरी, अपने नागरिकों से कश्मीर छोड़ने को कहा

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बढ़ा युद्ध का डर, जम्मू कश्मीर के सीमांत इलाकों से पलायन

LOC: पुंछ में पाकिस्तान ने किया संघर्षविराम का उल्लंघन, 13 नागरिकों की मौत

अगला लेख