Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मामा से परेशान बीएससी की छात्रा ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग

हमें फॉलो करें मामा से परेशान बीएससी की छात्रा ने राष्ट्रपति से की इच्छामृत्यु की मांग
, शुक्रवार, 18 अक्टूबर 2019 (08:19 IST)
बरेली (उत्तरप्रदेश)। यहां की बीएससी की एक छात्रा अना वाजिद ने अपने ही सगे मामा की प्रताड़ना से तंग आकर राष्ट्रपति से इच्छामृत्यु की मांग की है। अना ने राष्ट्रपति को भेजे पत्र में अपने मामा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप में कहा गया कि मामा प्रॉपर्टी के लिए बार-बार फर्जी मुकदमे दर्ज कराता है। पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी अना ने सवाल उठाए हैं।
अना के अनुसार उसके मामा आफताब आलम अरब में रहते हैं तथा फर्जी कागजात बनाकर घर का बैनामा अन्य किसी व्यक्ति के नाम कर दिया है और इसका मामला कोर्ट में जारी है। मामा बार-बार मकान खाली करने का कहता है और विदेश से आकर बार-बार झूठा मुकदमा परिवार के खिलाफ दर्ज करवा देता है। पुलिस जांच में एक मुकदमा झूठा भी निकला था।
 
अना के बताया कि इससे मेरे परिवार वाले काफी परेशान हैं। पिताजी की मानसिक स्थिति बिगड़ गई और इसी बीमार अवस्था में घर छोड़कर चले गए। हमारा जरी का कामकाज भी छूट गया। अना ट्यूशन पढ़ाकर किसी तरह घर चला रही है। परिवार वाले मामा व पुलिस से परेशान होकर अवसाद में हैं। छात्रा ने राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर इच्छामृत्यु की मांग की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुशखबरी, अब दिल्ली में स्नातकों को 19,572 से कम वेतन नहीं दे सकते