रेलवे स्टेशन के माइक पर 'डिम्पल जिंदाबाद' के लगे नारे, कर्मचारी निलंबित

Webdunia
मंगलवार, 29 नवंबर 2022 (00:22 IST)
इटावा (यूपी)। इटावा रेलवे के पूछताछ कार्यालय के माइक पर ट्रेन आने जाने की सूचना प्रसारित होने के बजाए लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी डिम्पल यादव को भारी मतों से जिताने की अपील की गई और जिंदाबाद के नारे लगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी देते बताया कि रेलवे ने इस मामले में एक कर्मचारी को निलंबित कर दिया है जबकि 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
 
राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) थाने के निरीक्षक एस के मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात ग्यारह बजे रेलवे स्टेशन पर रेलवे पूछताछ कार्यालय लाउडस्पीकर पर मैनपुरी लोकसभा के हो रहे उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी के पक्ष में 'डिम्पल यादव जिंदाबाद' के नारे लगे और इसके साथ ही उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील की गई।
 
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों, जीआरपी थाना एवं रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) कार्यालय में आपत्ति दर्ज कराई थी। मामला संज्ञान मे आते ही इसकी जानकारी रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। इसपर अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश देते हुए दोषियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के निर्देश दिए।
 
उक्त मामले में स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से पूछताछ तथा अन्य सूत्रों से ज्ञात हुआ कि रेलवे यूनियन के अधिवेशन में इटावा से प्रतिभाग करने जा रहे रेलवे यूनियन के लोगों के द्वारा डिम्पल यादव के पक्ष मे नारेबाज़ी की गई थी।
 
उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि मामले में इटावा जंक्शन पर तैनात वाणिज्य विभाग के कर्मचारी तथा वरिष्ठ टिकट परीक्षक मनसा मुंडा को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

उत्तराखंड में 'हरेला' पर रोपे गए रिकॉर्ड 8 लाख से अधिक पौधे, धामी ने लगाया रुद्राक्ष का पौधा

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, बिहार में 125 यूनिट बिजली मुफ्त

Weather Update: देशभर में मानसून सक्रिय, वाराणसी का नमो घाट पानी में डूबा, IMD का अलर्ट

LIVE : 7.3 तीव्रता के भूकंप से थर्राया अलास्का आइलैंड, सुनामी की चेतावनी

पहलगाम हमले का बदला चाहते हैं ओवैसी, ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कहा?

अगला लेख