Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर रंग बिरंगी रोशनी में डूबा, महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़े श्रद्धालु

पुष्पों की चमक और सुंगध श्रद्धालुओं को मोह रही है। महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में काशी नगरी में बाबा के भक्त पहुंचे हुए हैं। वैसे भी प्रयागराज (Prayagraj) तीर्थ में स्नान करके श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए आ रहे हैं।

Advertiesment
हमें फॉलो करें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर रंग बिरंगी रोशनी में डूबा, महाशिवरात्रि पर्व पर उमड़े श्रद्धालु
webdunia

हिमा अग्रवाल

, बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (09:31 IST)
Mahashivaratri festival in Kashi: काशी (Kashi) में महाशिवरात्रि पर्व (Mahashivaratri festival) की तैयारी पूरी हो चुकी है। बाबा विश्वनाथ (Baba Vishwanath) मंदिर रंग-बिरंगी रोशनी में नहा चुका है। पुष्पों की चमक और सुंगध श्रद्धालुओं को मोह रही है। महाशिवरात्रि पर्व पर बड़ी संख्या में काशी नगरी में बाबा के भक्त पहुंचे हुए हैं। वैसे भी प्रयागराज (Prayagraj) तीर्थ में स्नान करके श्रद्धालु काशी दर्शन के लिए आ रहे हैं। ऐसे में भक्तों का सैलाब काशी नगरी में उमड़ चुका है।ALSO READ: इस महाशिवरात्रि पहली बार करोड़ों लोग दुनियाभर में पाएंगे 1000 वर्षों बाद मिले मूल सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के पवित्र शिवलिंगों के दर्शन
 
भव्य और मनमोहक सजावट सबको अपनी तरफ खींच रही : श्री काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर 4 से गंगा द्वार तक की भव्य और मनमोहक सजावट सबको बरबस अपनी तरफ खींच रही है। दूरदराज से आए श्रद्धालु मनभावन सजावट देख मंत्रमुग्ध होते नजर आ रहे हैं।ALSO READ: Mahashivratri 2025 : महाशिवरात्रि पर जानिए शिवलिंग पर जल चढ़ाने का सही तरीका और रुद्राभिषेक की विधि
 
फूलों से आकर्षक सजावट की गई : श्री काशी विश्वनाथ धाम के द्वार से लेकर सभी मंडपों, विग्रहों के मंदिरों की कई प्रजातियों के फूलों से आकर्षक सजावट की गई है। धाम का कोना-कोना विद्युत झालरों और रंग-बिरंगी लाइटों से जगमग है। गेट नंबर 4 से लेकर गंगा द्वार तक की गई मनभावन सजावट को देखकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो रहे हैं।ALSO READ: शिवलिंग पर चंदन लगाने से क्या होता है? महाशिवरात्रि पर इसे चढ़ाने से कैसे प्रसन्न होंगे भोलेनाथ
 
webdunia
सीईओ ने इंतजामों का फीडबैक भी लिया : श्री काशी विश्वनाथ मंदिर महाशिवरात्रि के लिए की गई सजावट एवं इंतजामों का मंदिर के सीईओ ने जायजा लिया। उन्होंने व्यवस्था में लगे न्यास कार्मिकों को श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया। महाशिवरात्रि के पूर्व दिवस पर श्री काशी विश्वनाथ धाम में कतारबद्ध श्रद्धालुओं से संवाद कर इंतजामों का फीडबैक भी लिया। उन्होंने कई बुजुर्ग श्रद्धालुओं के पैर में तकलीफ होने पर उनके सुगम दर्शन की व्यवस्था कराई। महादेव के दरबार में पहुंचे नन्हे भक्तों को भी महादेव के आशीर्वादस्वरूप चॉकलेट और टॉफी उपलब्ध कराई।ALSO READ: महाशिवरात्रि 2025 : महाभारत के अर्जुन से कैसे जुड़ा है दुनिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर का इतिहास?
 
25 से 27 फरवरी तक सभी तरह के प्रोटोकॉल पर रोक : सीईओ ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए 25 से 27 फरवरी तक श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में सभी तरह के प्रोटोकॉल पर रोक लगाई गई है। धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, छाया समेत सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं जिससे श्रद्धालु कतारबद्ध होकर आराम से श्री काशी विश्वनाथ महादेव का दर्शन लाभ प्राप्त कर सकें।ALSO READ: महाशिवरात्रि पर इस विधि से घर बैठे पाएं महाकुंभ स्नान का पुण्य
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इजराइल, हमास बंधकों की नई अदला बदली पर सहमत, युद्धविराम बरकरार