मेरठ : प्रेमी-प्रेमिका की गोली लगने से मौत, प्रेमिका के घर में मिले शव, पुलिस हिरासत में युवती के पिता और भाई

हिमा अग्रवाल
रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (23:22 IST)
मेरठ। जानी थाना क्षेत्र के पेपला गांव में प्रेमी युगल का गोली लगा शव मिलने से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक युवक-युवती की छात्र रहते हुए दोस्ती हुई थी। पिछले कुछ समय से यह मित्रता प्रगाढ़ हो गई, जिसकी परिणीति दोनों के गोली लगा शव युवती के घर में मिलने से हुई है। पेपला गांव में प्रेमी शुभम अपनी प्रेमिका साक्षी से मिलने उसके घर गया था।

दोनों घर में अकेले थे, लेकिन कुछ समय बाद उन दोनों घर के एक कमरे में खून से लथपथ मिले हैं। प्रेमी की कनपटी और प्रेमिका के सीने में गोली लगी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए।

युवक की युवती के घर में ही मौत हो गई जबकि युवती की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस की जांच का बिंदु  ऑनर किलिंग भी है, हालांकि गांव के लोग पूरी तरह से चुप्पी लगाए हुए हैं। पुलिस ने मृतक लड़की के पिता-भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
 
 
 मेरठ थाना क्षेत्र के पेपला गांव में युवक-युवती की मौत के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। गोली लगे युवक-युवती प्रेमी युगल लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे, कुछ समय से उनकी निकटता बढ़ गई। इसके चलते प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, जिसके बाद दोनों एक कमरे के अंदर गोली लगे खून से सने मिले।

जिस कमरे के दोनों थे उसकी दीवारें फर्श और सोफा खून से लथपथ था, इस दृश्य को देखकर लोगों की रूह कांप उठी। प्रेमी शुभम की कनपटी पर गोली लगी थी, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लड़की के सीने पर गोली लगी थी, उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

पेपला गांव में प्रेमी-प्रेमिका की मौत की खबर जैसे ही मेरठ शहर में पहुंची तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में आईजी और एसएसपी समेत आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक शुभम और साक्षी के शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिये है।
 
 मेरठ के एसएसपी रोहित सिंह के मुताबिक युवक-युवती दोनों की उम्र 19 साल के आसपास है। एक ही घर में दोनों शव मिले है, फारेंसिक टीम ने मौके का मुआयना करते हुए साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं, वहीं मृतक एक ही जाति के हैं।  पुलिस आसपास के लोगों और परिजनों से बातचीत कर रही है।

पुलिस की जांच कई एंगल पर चल रही है। इसके बाद स्पष्ट हो पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या। पुलिस को मौके से एक तमंचा और मोबाइल फोन मिला है।

फोन के अदंर मिले फोटो शुभम और साक्षी की मित्रता की घनिष्ठता का दर्शा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस ने युवती के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, वहीं गांव में पुलिस बल तैनात है। Edited By : Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है सिंधु जल समझौता, जिसे भारत ने रद्द कर पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका

पहलगाम हमले के बाद CCS Meeting के 5 बड़े फैसले कैसे तोड़ देंगे Pakistan की कमर

पहलगाम हमले में 2 लोकल के साथ शामिल थे 7 आतंकी, 3 दिन कश्मीर के लिए भारी, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के निर्देश

एयरस्ट्राइक के खौफ में पाकिस्तान, PoK में खाली कराए टेरर ट्रेनिंग कैंप, क्या है भारत की रणनीति

हमले का खुफिया इनपुट था फिर चूक कैसे हुई?

सभी देखें

नवीनतम

जेल में बंद अपराधी कोई गुलाम नहीं, हाईकोर्ट ने क्‍यों की यह टिप्‍पणी

आसानी से भर सकेंगे आयकर, ‘ई-पे टैक्स’ सुविधा शुरू

एक राष्ट्र एक चुनाव विकसित भारत की आधारशिला : धर्मेंद्र प्रधान

Pahalgam Terror Attack : भारत के कड़े फैसले से तिलमिलाया पाकिस्तान, ताबड़तोड़ बुलाई हाईलेवल मीटिंग

LIC अधिकारी को आतंकियों ने कलमा पढ़ने के लिए कहा था, CM डॉ. मोहन यादव ने सुशील नथानियल की पार्थिव देह को दी श्रद्धांजलि

अगला लेख
More