पिता और चाचा को न पहचानने वाले अखिलेश को नहीं पहचानेगी जनता - सत्यदेव पचौरी

अवनीश कुमार
बुधवार, 29 अगस्त 2018 (22:06 IST)
कानपुर। सपा के कद्दावर नेता रहे व सपा अध्यक्ष अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने बुधवार को सेक्युलर मोर्चे का गठन कर लिया। जिसके बाद से राजनीति में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो अपने पिता और चाचा को नहीं पहचानेगा उसे आगामी लोकसभा में जनता भी नहीं पहचानेगी।
 
सत्यदेव पचौरी ने बुधवार को कानपुर में पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में शिक्षक पार्क पहुंचे थे। यहां पर उपस्थित लोगों के साथ हवन पूजन किया। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए अखिलेश यादव समेत विपक्ष पर जमकर तंज कसे।
 
उन्होंने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव महागठबंधन के जरिये आगामी लोकसभा में जीत का सपना देख रहे हैं। लेकिन जब वह अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल यादव को नहीं पहचानते तो ऐसे में जनता कैसे उन्हे पहचानेगी।
 
शिवपाल यादव द्वारा अलग सेक्युलर मोर्चा बनाने पर कहा कि अभी एक टुकड़ा अलग हुआ है आगे देखते रहना कितने टुकड़े लोकसभा चुनाव के पहले होते है।
 
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखिलेश यादव बसपा अध्यक्ष मायावती के करीब आने के चलते अपने पिता और चाचा को दूर कर रहें है। लेकिन जनता आगामी लोकसभा चुनाव में पिछले लोकसभा चुनाव और विधान सभा चुनाव की तरह एकतरफा भाजपा को मतदान करने जा रही है।
 
इससे अखिलेश यादव और मायावती का सपना धरा का धरा रह जाएगा। हालांकि अभी गठबंधन से पहले देखते रहना क्या-क्या होता है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर टिप्पणी करने पर कहा कि पप्पू की जितनी बुद्‍धि है उतना ही कहेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय मीडिया में तर्कसंगत कुछ बोल नहीं पाते और विदेशी मीडिया में इंटरव्यू देते हैं। इससे कांग्रेस की तो छवि खराब होती ही है साथ ही भारत की भी छवि खराब होती है।
 
उन्होंने कहा कि अभी तक राहुल गांधी अपने को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मानते थे लेकिन जनता के मूड को देखते हुए अब स्वयं कहने लगे कि मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूं, जिससे साफ होता है कि केन्द्र में आगामी सरकार एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से बनेगी।
 
अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं संस्कार में विधायक नीलिमा कटियार, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, महामंत्री सुनील बजाज, राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर, अजय अग्निहोत्री, राकेश सोनकर आदि मौजूद रहें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

मोहन भागवत के बयान पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बोले- RSS और मुसलमान समंदर के 2 किनारे हैं जो...

Operation Sindoor से Pakistan में कैसे मची थी तबाही, सामने आया नया वीडियो

लश्कर का खूंखार आतंकी सैफुल्लाह खालिद पाकिस्तान में ढेर, भारत में हुए 3 बड़े आतंकी हमलों में था शामिल

Odisha की youtuber पर जासूसी का आरोप, ज्योति मल्होत्रा के साथ गई थी पाकिस्तान

UP : जौनपुर में गौतस्करों से पुलिस की मुठभेड़, एक सिपाही शहीद, एक तस्कर ढेर, 2 घायल, 3 फरार

अगला लेख