Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें तीर-कमान', BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'पुलिस बचाने नहीं आएगी, घर में रखें तीर-कमान', BJP सांसद साक्षी महाराज का विवादित बयान
, रविवार, 24 अप्रैल 2022 (18:52 IST)
लखनऊ/उन्नाव। अपने विवादास्पद बयानों के लिए अक्सर चर्चा में रहने वाले भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने अब हिन्दुओं  को सलाह दी है कि वे ‘जिहादियों’ से निपटने के लिए अपने घर में तीर-कमान रखें।
 
उत्तरप्रदेश की उन्नाव सीट से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को अपने फेसबुक पेज पर डाली गई पोस्ट में 'जिहाद' करने आए लोगों की भीड़ से बचने के लिए पुलिस पर भरोसा नहीं करने की हिदायत भी दी है।
 
उन्होंने टोपी लगाए और हाथों में लाठी-डंडे लिए नौजवानों की भीड़ की एक तस्वीर लगाते हुए पोस्ट में लिखा, "आपके गली-मोहल्ले या आपके घर पर अचानक से ये भीड़ आ जाए, तो इससे बचने का कुछ उपाय है आपके पास! अगर नहीं है, तो कर लीजिए, पुलिस बचाने नहीं आएगी बल्कि खुद बचने के लिए किसी दड़बे में छिप जाएगी।’
 
वे आगे लिखते हैं- ऐसे मेहमानों के लिये शीतल पेय की एक दो पेटी, असली वाली कुछ तीर-कमान हर घर में होनी चाहिए। जय श्री राम।" पोस्ट में उन्होंने कहा कि जब ये लोग जिहाद करके वापस चले जाएंगे तब पुलिस डंडा ठोकने आ जाएगी और कुछ दिनों बाद मामला जांच कमेटी में जाकर खत्म हो जाएगा। इस बारे में पूछे जाने पर साक्षी महाराज ने माना कि यह पोस्ट उन्हीं के फेसबुक पेज से की गई है और वह इससे पूरी तरह सहमत हैं।
 
इस पोस्ट की जरूरत क्यों पड़ी, इस सवाल का भाजपा सांसद ने कोई सीधा जवाब नहीं देते हुए उलटे सवाल कर दिया कि क्या हिंदू पिटने के लिए ही हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत में महंगी लग्जरी कारों की मांग में उछाल, आपूर्ति संकट से इंतजार अवधि बढ़ी