Biodata Maker

पुलिस मुठभेड़ में मारा गया बलात्कार का आरोपी, 1 लाख का इनाम था घोषित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 6 जून 2025 (10:32 IST)
UP Police Encounter: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में ढाई साल की बच्ची से बलात्कार करने का आरोपी व्यक्ति शुक्रवार तड़के पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया। उस पर  भी घोषित था। पुलिस उपायुक्त (मध्य क्षेत्र) आशीष श्रीवास्तव ने संवाददाताओं को बताया कि ढाई साल की बच्ची से बुधवार-गुरुवार की रात को बलात्कार करने का आरोपी दीपक वर्मा शुक्रवार तड़के आलमबाग क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया।
 
उन्होंने बताया कि एक दंपति ने गुरुवार को आलमबाग थाने में शिकायत दी थी कि उनकी ढाई साल की बेटी से बलात्कार किया गया है। दंपति चंदन नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे रह रहा था। इस सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर घटना की जांच के लिए पुलिस की 5 टीम का गठन किया गया। साथ ही अभियुक्त पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।ALSO READ: गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान चली गई थी महिला, हिरासत के लिए पुलिस ने किया अदालत का रुख
 
श्रीवास्तव ने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर लगे कैमरों की फुटेज से पता चला कि बुधवार-गुरुवार की रात करीब तीन बजे एक युवक सफेद स्कूटी पर आया और बच्ची को अगवा करके मेट्रो स्टेशन की लिफ्ट के पीछे ले गया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। उसके बाद अन्य कैमरे की फुटेज से स्कूटी के नंबर की पहचान की गई, जिससे जानकारी मिली कि अभियुक्त का नाम दीपक वर्मा (26) है और वह ऐशबाग इलाके में रहता है।
 
उन्होंने बताया कि गुरुवार देर रात पुलिस को यह सूचना मिली कि अभियुक्त भागने वाला है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे रोकने की कोशिश की लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी गोलीबारी में गोली लगने से वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।ALSO READ: योगी सरकार का बड़ा फैसला, पुलिस विभाग में अग्निवीरों को 20 फीसदी आरक्षण
 
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि अभियुक्त के संबंध में जानकारी मिली है कि उस पर एक मामला दर्ज है। वह रेलवे में पानी बेचने और जगरातों में झांकी लगाने का भी काम करता था। उन्होंने बताया कि बलात्कार पीड़ित बच्ची का किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में इलाज किया जा रहा है। उसकी हालत गंभीर है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

जिंदगी के मैदान में भी दिखाया जज्‍बा, मां की मौत के बावजूद SIR सर्वे में जुटी रहीं इंदौर की BLO नीलू गौड़

राम मंदिर ध्वजारोहण पर Pakistan की टिप्पणी पर भारत का तीखा जवाब, विदेश मंत्रालय ने कहा- 'नैतिक अधिकार नहीं'

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अद्वितीय और विराट व्यक्तित्व के धनी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

VIT में छात्रों के बवाल के बाद अब प्रोफेसर की मौत, कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग

SIR में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कौनसा फॉर्म भरें और उसके साथ कौनसे दस्तावेजों लगेंगे

BJP ऑफिस के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह, क्यों हो रही है विवाह समारोह की चर्चा

अगला लेख