Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

देर रात सुप्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा के घर पहुंची पुलिस, तलाशी लेने पर परिवार के लोग नाराज

हमें फॉलो करें देर रात सुप्रसिद्ध शायर मुनव्वर राणा के घर पहुंची पुलिस, तलाशी लेने पर परिवार के लोग नाराज
, शुक्रवार, 2 जुलाई 2021 (12:13 IST)
मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे तबरेज राणा पर हुई फायरिंग के मामले में नया मोड़ सामने आया है। कल देर रात रायबरेली पुलिस ने मुनव्वर राणा के घर पर छापा मारा। दरअसल, गोली कांड में रायबरेली पुलिस को जांच पड़ताल में चला कि तबरेज राणा ने विरोधियों को फंसाने के लिए खुद अपने ऊपर फायरिंग करवाई है। तबरेज की गिरफ्तारी के लिए बीती रात करीब 1:30 बजे रायबरेली पुलिस ने पूरे दलबल के साथ मुनव्वर राणा के हुसैनगंज के लालकुआं स्थित FI टावर ढींगरा अपार्टमेंट में छापेमारी की।

पुलिस ने फ्लैट का कोना-कोना छान मारा लेकिन तबरेज घर पर नहीं मिला। तबरेज के परिवार वालों का कहना है कि पुलिस ने घर पर जमकर तांडव किया और सभी के मोबाइल भी छीन लिए। मुनव्वर राणा और उनकी बेटी ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और वह उनके बर्ताव से भी खासा नराज हैं।

देर रात हुई इस घटना पर मुनव्वर राणा ने एक वीडियो के जरिए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि पुलिस ने गुंडागर्दी की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मुझसे कहा कि आप हटिए आपसे कुछ भी लेना देना नहीं है। मैंने कहा कि मैं उसका बाप हूं, मेरी यह गलती है कि मैंने उसे पैदा किया है, ऐसे कैसे हट जाऊं।  

शायर मुनव्वर राणा ने आगे कहा, मैंने पुलिस से पूछा कि आपके पास कोई सर्च वारंट है तो बताइए। उन्होंने इस पर कुछ नहीं बोला और घर में गुंडागर्दी करते हुए आगे बढ़े। पुलिस ने घर वालों का रास्ता डोक दिया, न मीडिया को आने दिया और न वकीलों को, ये सरासर गुंडागर्दी है।

जानकारी के लिए बता दें कि रायबरेली के शहर कोतवाल का दावा है कि बीते 28 जून को तबरेज राणा पर फायरिंग का मामला फर्जी था। तबरेज ने अपने प्रतिद्वंदियों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी। रायबरेली पुलिस ने तबरेज द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे में उलटे तबरेज राणा को ही मुलजिम बनाया है। मुकदमे में तबरेज की गिरफ्तारी को लेकर रायबरेली पुलिस ने छापेमारी की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोविड-19 के उपचार में मददगार हो सकती है 'मुलेठी'