कोर्ट का बड़ा फैसला, यूपी में बगैर OBC आरक्षण के होंगे नगर निगम चुनाव

अवनीश कुमार
मंगलवार, 27 दिसंबर 2022 (13:18 IST)
लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के कराने का आदेश दिया। इस आदेश के बाद उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव बगैर आरक्षण के होंगे।
 
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरक्षण के मामले में उत्तर प्रदेश सरकार के ड्राफ्ट नोटिफिकेशन को खारिज कर दिया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के तहत 5 दिसंबर को अंतिम आरक्षण नगर निगम, नगरपालिका और नगर पंचायत के लिए घोषित किया गया था। इस बार 17 नगर निगम, 200 नगर पालिका और 545 नगर पंचायतों में चुनाव कराया जाना है।
 
93 याचिकाएं हुई थीं दाखिल : यूपी निकाय चुनाव को लेकर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 93 याचिकाएं दाखिल हुई थीं, जिनकी सुनवाई न्यायमूर्ति देवेंद्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया की खंडपीठ में चल रही थी। सुनवाई पूरी होने के बाद 93 याचिकाओं पर एक साथ आदेश पारित करते हुए कोर्ट ने 70 पेजों का फैसला सुनाया है। 
 
अपने फैसले में हाई कोर्ट ने सरकार द्वारा जारी ओबीसी आरक्षण को रद्द कर दिया और ओबीसी के लिए आरक्षित सभी सीटें अब जनरल घोषित कर दी गई हैं। साथ ही हाई कोर्ट ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार ओबीसी आरक्षण देने के लिए एक कमीशन बनाया जाए और तभी ओबीसी आरक्षण दिया जाए। सरकार ट्रिपल टी फॉर्मूला अपनाए, इसमें समय लग सकता है, ऐसे में अगर सरकार और निर्वाचन आयोग चाहे तो बिना ओबीसी आरक्षण ही तुरंत चुनाव करा सकता है।
 
जल्द ही हो सकती है चुनाव की घोषणा : हाईकोर्ट के फैसले के बाद नगर निकाय चुनाव का रास्ता साफ हो गया है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद निर्वाचन आयोग जल्द ही चुनाव की घोषणा कर सकता है। माना जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में निर्वाचन आयोग चुनाव की घोषणा कर सकता है। दूसरी ओर, यूपी चुनाव के लिए भाजपा, सपा, बसपा समेत सभी राजनीति दलों ने तैयारी शुरू कर दी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

Mahakumbh 2025 : आचमन तो छोड़िए, नहाने योग्य भी नहीं संगम का पानी, CPCB की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

EPFO बना रहा है रिजर्व फंड, जानिए एम्प्लॉइज को क्या होगा फायदा

मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी ने CM योगी पर लगाए आरोप

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

सभी देखें

नवीनतम

जापान के पूर्व पीएम फुमियो किशिदा पर किया था हमला, 10 साल की जेल

ज्ञानेश कुमार ने संभाला मुख्य निर्वाचन आयुक्त का कार्यभार

कांग्रेस नेता ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री को कहा 'उचक्का', मचा बवाल

ट्रंप बोले, भारत के पास बहुत पैसा, क्यों दें 21 मिलियन डॉलर की मदद?

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई परिवर्तन नहीं, जानें 1 लीटर ईंधन की कीमत

अगला लेख
More