Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मोदी पर टिप्पणी कर फंसे मौलाना तौकीर रजा, मुरादाबाद में मुकदमा दर्ज

हमें फॉलो करें Taukir raza
webdunia

हिमा अग्रवाल

इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा अली खान ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो हिन्दू राष्ट्र की मांग करते हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। अपनी बात को बल देते हुए तौकीर ने कहा यदि खालिस्तान की मांग उठती है, तो मांग उठाने वाले पर मुकदमा होता है, यह तो दोहरे चरित्र की बात हुई।
 
मौलाना ने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग उठाने वालों पर अंकुश जरूरी है, कहीं आने वाले समय में ऐसा न हो जाए कि देश में मुस्लिम राष्ट्र की मांग उठने लगे। तौकीर के इस भड़काऊ बयान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मौलाना तौकीर ने मुरादाबाद में मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आंखों पर पट्टी बांधे धृतराष्ट्र कहते हुए हमला बोला। 
 
उन्होंने कहा कि एक सर्वे के मुताबिक देश में 10 लाख मुस्लिम बेटियों का धर्म परिवर्तन करवाकर हिन्दू लड़कों से शादी करा दी गई। हिन्दू समाज बताए कि ऐसा करके हिन्दूवादी संगठनों ने हिन्दू युवाओं का हित किया है? बल्कि हिन्दुत्व की आड़ में अपने समाज का गला घोंटा है और अपनी कौम से गद्दारी का काम किया गया है।  
 
हिन्दू राष्ट्र की बात करने वालों पर चले मुकदमा : मौलाना ने आग उगलते हुए कहा कि जो हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं उन पर देशद्रोह का मुकदमा चलाना चाहिए और गिरफ्तारी भी होनी चाहिए। जिस तरह खालिस्तान की मांग उठाने वालों पर मुकदमा और गिरफ्तारी होती है, उसी तरह हिन्दू राष्ट्र की मांग करने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज हो। उन्होंने मौजूदा सरकार को मुस्लिम विरोधी बताते हु कहा कि वर्तमान समय मुसलमानों के प्रति नफरत बढ़ रही है, उन्हें उनका हक नही मिल रहा है, जिसका परिणाम ऐसा न हो की मुस्लिम कौम भी मुस्लिम राष्ट्र की मांग करने लगे। तौकीर ने मुसलमानों को भारत का हितैषी बताते हुए कहा कि वह देश का बंटवारा नहीं होने देंगे। 
 
रजा बोले कि जो लोग मुसलमानों से दुश्मनी की बात करते हैं और हिंदुओं के हिमायती बनने की बात करते हैं असल में वह न हिंदुओं के हिमायती हैं और न मुसलमान के, वह देश के गद्दार है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ दिखाई नही दे रहा है, लगता है वो अंधे-बहरे हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी बात देश की महामहिम द्रौपदी मुर्मू साहिबा के सामने रखेंगे। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह बातों को सुनेंगी और गौर करेंगी। महिलाएं ममत्व और हमदर्दी का भाव रखती हैं, इसलिए उनके समाज के साथ न्याय होगा।
 
तौकीर ने भाजपा सरकार को दोहरे चरित्र वाला बताया। उन्होंने कहा कि कातिलों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए, लेकिन यहां आतंक फैलाया जा रहा है। बुलडोजर का एक वर्ग विशेष के लिए उपयोग किया जा रहा है। सरकार का यह दोहरा आचरण अब बर्दाश्त नहीं होगा। सरकार कहती है सबका साथ सबका विकास यह सबसे बड़ा झूठ है। 
 
मुकदमा दर्ज : हालांकि प्रधानमंत्री के लिए अमर्यादित टिप्पणी करना इस मुस्लिम नेता को भारी पड़ गया है। क्योंकि मुरादाबाद पुलिस में मौलाना तौकीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हो चुका है। यह मुकदमा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उप निरीक्षक ओमपाल की तरफ से मुरादाबाद के थाना नागफानी में आईपीसी धारा की 153A/ 295A / 505 (2) के तहत पंजीकृत हुआ है।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

NIA ने IS से जुड़े संदिग्ध के श्रीनगर स्थित घर पर मारा छापा