Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मथुरा में 1 करोड़ की चांदी लूट का मुख्य आरोपी नीरज मुठभेड़ में ढेर, दूसरा घायल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Silver looting incident in Agra
webdunia

हिमा अग्रवाल

मथुरा , शुक्रवार, 1 अगस्त 2025 (14:27 IST)
1 crore worth of silver looted: उत्तरप्रदेश के मथुरा-आगरा बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ (encounter) में 1 करोड़ की (1 crore worth) चांदी लूट का मुख्य आरोपी नीरज ढेर हो गया है जबकि उसका साथी राहुल घायल हुआ है जिसका आगरा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। यह मुठभेड़ मथुरा जिले के थाना फरह क्षेत्र अंतर्गत मथुरा-आगरा बॉर्डर पर हुई है।
 
फिल्मी अंदाज में चांदी लूट की वारदात की थी : गौरतलब है कि 29 जुलाई में आगरा के 2 व्यापारी भाइयों को अगवा करते हुए फरह क्षेत्र में एक दर्जन बदमाशों ने फिल्मी अंदाज में वारदात को अंजाम देते हुए चांदी लूट की वारदात की थी। लूट की वारदात के समय बदमाशों ने व्यापारी भाइयों की गाड़ी को ओवरटेक कर रोका और हथियारों के बल पर उन्हें बंधक बनाकर लाखों की चांदी लूट ली थी। घटना के बाद हड़कंप मच गया। बदमाशों की तलाश में मथुरा और आगरा पुलिस जुट गई। दोनों जिलों के एसएसपी ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए 8 टीमें गठित कीं।ALSO READ: किन देशों के पास हैं सबसे ज्यादा सोना-चांदी, जानिए खपत और उत्पादन के मामले में भारत की स्थिति
 
webdunia
एक बदमाश ढेर और दूसरा घायल : इन टीमों ने टीम वर्क करते हुए बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस को गुरुवार रात्रि में एक संदिग्ध बोलेरो दिखाई दी। शक आधार पर पुलिस ने बोलेरो को चेकिंग के लिए रोकना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर खोल दिए। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की तो एक बदमाश नीरज ढेर हो गया जबकि उसका साथी राहुल घायल हो गया।ALSO READ: क्या वाकई मृत है भारत की अर्थव्यवस्था? बयानबाजी के इतर आंकड़ों से समझिए सच्चाई!
 
1 करोड़ की 75 किलो चांदी बरामद : मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से करीब 75 किलो चांदी बरामद की है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त बोलेरो कार और हथियार भी पुलिस ने जब्त किए हैं। फिलहाल पुलिस इस लूट गैंग के अन्य फरार बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है। एसएसपी मथुरा ने बताया कि गैंग के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है और जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या वाकई मृत है भारत की अर्थव्यवस्था? बयानबाजी के इतर आंकड़ों से समझिए सच्चाई!