Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

माघी पूर्णिमा : 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

हमें फॉलो करें माघी पूर्णिमा : 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी
, रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (14:42 IST)
प्रयागराज। माघी पूर्णिमा पर माघ मेले के 5वें स्नान पर्व पर रविवार को दोपहर 12 बजे तक करीब 20 लाख लोगों ने गंगा और संगम तट पर स्नान किया। हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के उद्घोष से पूरा संगम तट गुंजायमान रहा।
 
अपर मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह 4 बजे से ही लोगों की भीड़ संगम क्षेत्र में आती रही। दोपहर 12 बजे तक करीब 20 लाख लोगों ने संगम और गंगा तट पर डुबकी लगाई। माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ कल्पवासियों का एक माह का कल्पवास पूरा हो गया और अब वे यहां से अपने अपने गांव-शहर के लिए प्रस्थान करने लगे हैं।
 
त्रिवेणी संगम आरती सेवा समिति के अध्यक्ष और ज्योतिषाचार्य पंडित राजेंद्र मिश्रा ने बताया कि माघी पूर्णिमा शनिवार की रात साढ़े नौ बजे ही लग गई थी और यह रविवार को 11:58 बजे तक थी। हालांकि उदया तिथि में रविवार को ही माघी पूर्णिमा स्नान की मान्यता है।
 
उन्होंने कहा कि ऐसी मान्यता है कि माघी पूर्णिमा पर अन्न, वस्त्र के साथ खीर का दान करने से हर तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति के योग बनते हैं। माघी पूर्णिमा स्नान के साथ मेला क्षेत्र में महीने भर से कल्पवास कर रहे करीब 20 लाख कल्पवासी आज विदा होंगे।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (माघ मेला) राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था में 5000 से अधिक लोग तैनात किए गए हैं जिसमें नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, घुड़सवार पुलिस, एलआईयू की टीम, खुफिया विभाग के अधिकारी, राज्य आपदा मोचन बल (SDRF), राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), जल पुलिस आदि शामिल हैं।
 
उन्होंने बताया कि मेले में रीवर एंबुलेंस और फ्लोटिंग पुलिस चौकी की भी व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी, शरीर पर धारण योग्य कैमरों, ड्रोन कैमरों से लोगों पर नजर रखी जा रही है। माघ मेले का अगला और अंतिम स्नान पर्व 18 फरवरी को महाशिवरात्रि को होगा जिसके साथ माघ मेला संपन्न हो जाएगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस के लिए बूस्टर डोज की तरह है भारत जोड़ो यात्रा, क्या होगा चुनावी राज्यों का असर?