Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक गलत स्पेलिंग से पकड़ा गया अपहरणकर्ता, कहानी बहुत ही रोचक है

Advertiesment
हमें फॉलो करें एक गलत स्पेलिंग से पकड़ा गया अपहरणकर्ता, कहानी बहुत ही रोचक है

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

हरदोई (यूपी) , बुधवार, 8 जनवरी 2025 (14:55 IST)
Kidnapper caught:  फिरौती के पत्र में गलत स्पेलिंग (Wrong spelling) के कारण पुलिस को अपहरण के एक फर्जी मामले का खुलासा करने में मदद मिली जिसमें एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई को ठगकर उससे 50 हजार रुपए की मांग की थी। उत्तरप्रदेश के हरदोई जिले में गन्ना क्रय केंद्र पर तौल का काम करने वाले युवक ने खुद के अपहरण की कहानी रची और रुपए के लिए भाई के मोबाइल पर संदेश में लिखा कि पुलिस को जानकारी देने पर 'डेथ' हो जाएगी।
 
गलत स्पेलिंग से धराया : पुलिस ने 'अपहृत' युवक को रूपापुर के पास तलाश कर लिया। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जब युवक से 'डेथ' की स्पेलिंग लिखवाई तो उसने वही गलत स्पेलिंग लिखी, जो उसने पहले संदेश में लिखी थी। इस प्रकार मामले का खुलासा हो गया और युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।ALSO READ: UP : चाइनीज मांझे ने काट दी एक युवक के जीवन की डोर, पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया मांझा
 
जादौन ने बताया कि 5 जनवरी को पिहानी थाना क्षेत्र के बंदरहा गांव निवासी ठेकेदार संजय कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसे किसी अज्ञात नंबर से सूचना मिली है कि उसके भाई संदीप (27) का अपहरण कर लिया गया है और उसकी रिहाई के लिए 50 हजार रुपए की फिरौती मांगी गई है।
 
पुलिस को स्पेलिंग से संदेह पैदा हुआ : फिरौती के पत्र में कहा गया था कि अगर उसने रकम नहीं दी तो उसके भाई की 'डेथ' हो जाएगी। संजय के पास 13 सेकंड का एक वीडियो भी मिला है जिसमें उसका भाई रस्सी से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 'डेथ' शब्द की गलत स्पेलिंग से संकेत मिला कि घटना में शामिल लोग पढ़े-लिखे नहीं थे। उन्होंने कहा कि संजय की किसी से दुश्मनी नहीं थी और फिरौती की रकम भी बड़ी नहीं थी इसलिए संदेह पैदा हुआ।ALSO READ: UP : संभल में शाही जामा मस्जिद के सामने बनेगी पुलिस चौकी
 
मोबाइल लोकेशन के आधार पर तलाशी के दौरान पुलिस ने संदीप को रूपापुर में पाया और संदेह के आधार पर उससे पूछताछ की गई। इसी दौरान उससे उसके अपहरण के बारे में एक आवेदन लिखने को कहा गया जिसमें उसने फिर से 'डेथ' शब्द का उल्लेख किया।
 
जादौन के अनुसार 'डेथ' शब्द की स्पेलिंग फिरौती के पत्र में गलत थी और संदीप ने आवेदन में भी वही गलती की। एसपी ने कहा कि बाद में उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी गढ़ने की बात कबूल की और पुलिस को बताया कि उसे टीवी पर सीआईडी धारावाहिक देखकर अपने भाई से पैसे ऐंठने का आइडिया आया। पुलिस ने कहा कि संदीप पाली इलाके में मिर्जापुर गन्ना खरीद केंद्र में काम करता है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहां हैं गोल्डन कमोड, स्विमिंग पूल और मिनी बार, AAP ने दिल्ली CM हाउस पर बुलाया मीडिया