Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोविड 19 महामारी के मद्देनजर हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kartik Purnima Snan
, गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (14:35 IST)
हरिद्वार। हरिद्वार जिला प्रशासन ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर इस बार 30 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर होने वाला गंगा स्नान पर्व स्थगित कर दिया है। इस पर्व पर हर साल देश के विभिन्न भागों से यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं तथा गंगा नदी में स्नान करते हैं।
ALSO READ: कार्तिक पूर्णिमा 2020 : Kartik Purnima को क्यों कहते हैं त्रिपुरी पूर्णिमा, जानिए महत्व
सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से जनसमुदाय को एक स्थान पर एकत्रित होने से रोकने के लिए इस बार कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को स्थगित किया गया है। जिला प्रशासन का मानना है कि वर्तमान में विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के मामलों में हो रही वृद्धि को देखते हुए ऐसा करना जरूरी है।
 
हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप हरिद्धार में 30 नवंबर को होने वाला कार्तिक पूर्णिमा का स्नान पर्व स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध महामारी अधिनियम 1897 व आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। (भाषा) (फ़ाइल चित्र)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live : हरियाणा सीमा पर किसानों पर पुलिस ने की पानी की बौछार, विपक्ष नाराज