कानपुर पुलिस का एक चेहरा यह भी, जब सीसामऊ ACP बोले- वहीं रुको अम्मा मैं आता हूं...

अवनीश कुमार
सोमवार, 5 अप्रैल 2021 (22:34 IST)
कानपुर। उत्तरप्रदेश में कानपुर पुलिस पर आए दिन लगने वाले आरोपों के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। एक बुजुर्ग महिला की पीड़ा को सुनने के लिए जमीन पर बैठ पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने पुलिस की आलोचना करने वालों लोगों का मुंह बंद कर दिया है।

इस फोटो का सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आम लोग जहां कानपुर पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जहां अभी तक फरियादियों के उत्पीड़न की कहानियां सुनने को मिलती थीं तो वहीं इस फोटो ने कानपुर पुलिस का एक नया चेहरा हम लोगों के सामने लाकर खड़ा किया है।

अम्मा परेशान न हो, सब ठीक होगा :  कानपुर के पुलिस ऑफिस में सीसामऊ एसीपी निशांक शर्मा सुनवाई कर रहे थे। इसी दौरान उनकी नजर एक वृद्धा पर पड़ी और उन्होंने देखा कि वह वृद्धा सीढ़ियां नहीं चढ़ पा रही है। यह देख सीसामऊ एसीपी ने बोला- अम्मा वहीं रुको मैं आता हूं और इतना कहने के बाद वह वृद्ध महिला के पास पहुंच गए और सीढ़ियों पर बैठ गए और वृद्ध की समस्या सुनने के बाद बोले अम्मां आप परेशान न हों, सब ठीक हो जाएगा।

मौके पर मौजूद अन्य फरियादियों ने पुलिस ऑफिस में जमीन पर बैठकर वृद्धा को समझाते हुए एसीपी सीसामऊ निशांक शर्मा को जब लोगों ने देखा तो कहा, यह है असली पुलिस पुलिसिंग और अब असल में लोगों को न्याय मिलेगा। इसके बाद सीतामऊ एसपी की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी और उनकी इस फोटो पर लोग कानपुर पुलिस की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। लोग कह रहे हैं यह कमाल कमिश्नर प्रणाली का है क्योंकि जिन अधिकारियों तक आम आदमी नहीं पहुंच पाता था आज उन अधिकारियों तक पहुंचना आसान हो गया है।
 
साहब नाती को ढूंढकर लाओ : नजीराबाद में रहने वाली एक वृद्ध महिला के दो वर्षीय नाती का टीबी से निधन हो गया था। इसके बाद से वृद्ध महिला अपने नाती की तलाश करती रहती है। उन्हें लगता है कि किसी ने उनके नाती का अपहरण कर लिया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें बहुत समझाने का प्रयास किया जाता है कि अब उनका नाती इस दुनिया में नहीं है लेकिन वह अपने नाती की मौत को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। वह पुलिस अधिकारियों के पास पहुंचती हैं और अपने नाती को ढूंढ कर लाने की गुजारिश करती हैं। और कहती है साहब मेरे नाती को ढूंढकर ले आओ बहुत याद आती है अपने नाती की।
 
क्या बोले सीसामऊ एसीपी : सीसामऊ एसीपी निशांक शर्मा ने बताया कि वृद्ध महिला की जो शिकायत थी। उसको सुनने के बाद मैं खुद उनके घर गया तो मुझे पता चला कि उनके नाती की मौत टीबी से 2 वर्ष पूर्व हो चुकी है और वह अभी भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रही हैं कि अब उनका नाती इस दुनिया में नहीं है और उन्हें लगता है उनका नाती कहीं चला गया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

बुलडोजर एक्शन पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, गलत कार्रवाई पर अफसर के खिलाफ सख्ती

हर दिन इस्तेमाल होते हैं Professional Life के ये 10 शब्द, जानिए इनके सही मतलब

बुधनी उपचुनाव में वोटिंग के बाद बोले शिवराज, जुडेंगे तो जीतेंगे, राहुल गांधी पर कसा तंज

झारखंड की 43 सीटों पर दिखा वोटिंग का उत्साह, दिग्गजों ने किया मतदान

प्रियंका ने की वायनाड के मतदाताओं से वोट डालने की अपील, बेहतर भविष्य बनाने का किया आह्वान

अगला लेख
More