Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

युवाओं की पहली पसंद बना कानपुर का अटल घाट (फोटो)

हमें फॉलो करें युवाओं की पहली पसंद बना कानपुर का अटल घाट (फोटो)

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (10:40 IST)
कानपुर। अगर आप कानपुर आए और अटल घाट नहीं गए तो फिर आपने कुछ नहीं देखा ऐसा हम नहीं कानपुर के युवा कह रहे हैं कानपुर में गंगा बैराज स्थित अटल घाट अब युवाओं की पहली पसंद बना गया है। इस घाट पर दोस्तों के साथ पार्टी करने से लेकर यहां पर घूमने फिरने वालों का दिन भर तांता लगा रहता है।
 
कम समय में अटल घाट पर आने वालों की संख्या बेहद ज्यादा हो गई है। कई बार तो अटल घाट के बाहर गाड़ियों को खड़ा करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसे लेकर जिला प्रशासन ने कई तैयारियां की है और व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है।
 
 
webdunia
बताते चलें कि 14 दिसंबर को नमामि गंगे कार्यक्रम में कानपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल घाट का शुभारंभ करते हुए यहीं पर नमामि गंगे की बैठक की। इसके बाद से अटल घाट आम आदमियों के लिए भी खोल दिया गया था।
 
अब अटल घाट पर युवाओं की भीड़ दिखाई देती है। यहां पर आने वाले युवा ज्यादातर घाट पर मौज-मस्ती के साथ साथ पिकनिक करते हुए नजर आते हैं या तो फिर सेल्फी लेते हुए नजर आते हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ अटल घाट भी युवा ही नजर आते हैं। यहां पर बहुत सारे परिवार भी अपने पूरे परिवार के साथ आकर मौज मस्ती कर आनंद उठाते हैं।
webdunia
अटल घाट पर परिवार के साथ घूमने आए ओम अग्निहोत्री ने बताया कि यहां पर आकर बेहद अच्छा लगता है। सबसे अच्छी बात तो है गंगा का किनारा और बेहद साफ और स्वच्छ गंगा का जल यहां पर आने के बाद पढ़ाई की सारी टेंशन है या पढ़ाई का प्रेशर थोड़ा सा कम हो जाता है।
webdunia
ओम अग्निहोत्री के साथ आए उनके छोटे भाई अपूर्व का कहना था कि भैया के साथ यहां आकर मुझे बेहद अच्छा लग रहा है हम लोगों ने खूब मौज मस्ती की। इसके लिए मैं सरकार को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने अटल घाट पर इतनी बेहतर व्यवस्था की है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सूरत की 7 मंजिला इमारत में भयावह आग, कई दुकानें खाक