न्यायमूर्ति डॉ. अफरोज अहमद ने किए रामलला के दर्शन, अधिकारियों के साथ की बैठक

संदीप श्रीवास्तव
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (19:39 IST)
अयोध्या। एनजीटी प्रिंसिपल बेंच के चेयरमैन न्यायमूर्ति डॉ. अफरोज़ अहमद ने अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ जनपद में हो रहे पर्यावरण संबंधी सुधार कार्यों की समीक्षा एवं प्रगति तथा चर्चा हेतु बैठक की। डॉ. अहमद ने इस दौरान रामलला के दर्शन भी किए। 
 
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनिता यादव, नगर आयुक्त, प्रभागीय वनाधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण कार्ययोजना के साथ उपस्थित हुए। जिलाधिकारी द्वारा जनपद में हो रहे पर्यावरण सुधार संबंधी कार्यों की विस्तृत विवरण माननीय न्यायमूर्ति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। वेटलैंड के अंतर्गत आच्छादित तालाबों के सुदृढ़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण कार्य, वृक्षारोपण एवं सरयू नदी के किनारे वृक्षारोपण इत्यादि बिन्दुओं पर प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा पॉवर प्वाइन्ट प्रोजेक्टेशन के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा पर्यावरण के क्षेत्र में जो कार्य किए गए हैं, उन पर प्रकाश डाला गया।
 
न्यायमूर्ति डॉ. अफरोज अहमद ने बैठक को संबोधित करते हुए एग्रोफारेस्ट्री एवं नीम, पीपल, बरगद इत्यादि वृक्षों के वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश वन विभाग को दिया। बैठक में उपस्थित प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को उद्योगों में परतदार सघन वृक्षारोपण कराने, एयर क्वालिटी की मानिटरिंग हेतु मानिटरिंग स्टेशन स्थापित करने एवं अन्य पर्यावरण संबंधी कार्यों पर जोर देने की बात कही। 
चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को डॉ. अफरोज द्वारा जैव चिकित्सा अपशिष्ट के समुचित निस्तारण के निर्देश दिए गए। नगर निगम को इन्दौर मॉडल की तर्ज पर सॉलिड वेस्ट के डिस्पोजल पर जोर दिया गया। इस अवसर पर डॉ. अहमद द्वारा जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा जल संरक्षण तथा जल संचयन व वृक्षारोपण हेतु किए गए कार्यों की सराहना की गई।
 
उन्होंने कृषकों को एग्रोफोरेस्ट्री के बारे में जागरूक करने तथा अधिक से अधिक वृक्षों को रोपित करने तथा उन्हें संरक्षित करने की दिशा में कार्य करने को कहा। उनके द्वारा अयोध्या नगर क्षेत्र में कुंडों के पुनरुद्धार कर उन्हें पुनर्जीवित करने तथा उनके पुराने स्वरूप में लाने की दिशा में किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस कार्य से अयोध्या के पर्यटन क्षेत्र में भी बढ़ावा आएगा। बैठक के बाद न्यायमूर्ति अहमद द्वारा श्रीराम जन्मभूमि के दर्शन किए तथा ट्रस्ट के पदाधिकारियों से मुलाक़ात की। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के हो रहे निर्माण की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

संजय राउत ने सीजफायर पर उठाए सवाल, बोले- इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई जाए

India-Pakistan tension : डर और सोशल मीडिया पर सूचनाओं की बाढ़ से मानसिक स्वास्थ्य हो रहा प्रभावित

पाकिस्तान जानता है हम क्या करने जा रहे हैं, Ceasefire तोड़ा तो...

अब सिर्फ Pok पर होगी बात, PM मोदी की अमेरिका को दो टूक, किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं

4 दिन में घुटनों पर आया पाकिस्तान, 100 आतंकी ढेर, 35 से 40 सैनिकों की मौत

अगला लेख
More