Festival Posters

केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी बोले, टिकट उन्हें ही मिलेगा जो योग ठीक से करेंगे, टिकट मांगने में फूल जाती हैं सांसें

सरधना के ऐतिहासिक चर्च में मंत्री ने किया योग

हिमा अग्रवाल
शनिवार, 21 जून 2025 (12:28 IST)
Jayant Chaudhary practiced yoga in Sardhana Church: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज पूरा देश योगमय दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में मेरठ जिले में 100 से अधिक स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें माननीय से लेकर शीर्ष नेताओं, पुलिस-प्रशासनिक अमलों से जुड़े अधिकारियों ने अपनी सहभागिता दिखाई। योग दिवस के खास मौके पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने ऐतिहासिक सरधना चर्च परिसर में हजारों लोगों के साथ निरोगी काया रखने के लिए योग किया।ALSO READ: योग दिवस पर पीएम मोदी ने बताया, योग ने कैसे पूरी दुनिया जोड़ा
 
मेरठ मुख्यालय से करीब 29 किलोमीटर दूर स्थित सरधना चर्च देश-विदेश में अपनी छाप छोड़े हुए है। इसका इतिहास, सौहार्द और आध्यात्मिकता दृष्टिकोण 19वीं सदी से देखने को मिलता है। यह चर्च मुस्लिम महिला फरजाना उर्फ समरू बेगम ने बनवाया था, जो बाद में ईसाई धर्म अपना चुकी थीं। चर्च का निर्माण 1809 में शुरू होकर 1822 में पूरा हुआ। 1961 में इसे वेटिकन के 23वें पोप जॉन ने 'छोटी बेसिलिका' का दर्जा दिया था। चर्च की संरचना क्रॉस के आकार में बनी है और यह लगभग 200 बीघा क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां मां मरियम की चमत्कारी तस्वीर और 20 रोजरी हैं, जो इसे एक विशिष्ट धार्मिक स्थल बनाते हैं। इसे देखने के लिए देश विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं।
 
'योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' थीम के तहत योगासन किए : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरधना चर्च में चौधरी ने 'योग फॉर वन अर्थ, वन हेल्थ' थीम के तहत योगासन किए और लोगों को नियमित योग अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि योग जीवन को बदल देता है। यह न केवल शरीर को स्वस्थ करता है बल्कि विचारों को भी शुद्ध करता है। चौधरी ने राजनीति में युवाओं की भागीदारी को लेकर भी बड़ी बात कहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार टिकट उन्हें ही मिलेगा, जो योग ठीक से करेंगे। उन्होंने कहा कि टिकट मांगते-मांगते लोगों की सांस फूल जाती है। योग करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे और अच्छे विचार आएंगे।ALSO READ: योग दिवस पर बोले योगी आदित्यनाथ, योग स्वस्थ शरीर के साथ हम सबको स्वस्थ मस्तिष्क भी उपलब्ध कराता है
 
युवाओं को आगे लाने की हरदम कोशिश करते हैं और करेंगे : चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वे युवाओं को आगे लाने की हरदम कोशिश करते हैं और करेंगे। उन्होंने कहा कि वे संसद में एक प्राइवेट बिल लेकर आए थे जिसमें चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु 25 वर्ष हटाने की मांग की गई थी। उन्होंने सवाल किया कि जब कोई 18 की उम्र में वोट दे सकता है, शादी कर सकता है, अधिकारी बन सकता है तो फिर सांसद या विधायक क्यों नहीं बन सकता?ALSO READ: सैनी ने योग को बताया जीवन जीने की कला, सरकारी दफ्तरों में की 5 मिनट के योग ब्रेक की घोषणा
 
मेरठ में योग दिवस पर चौ. चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ कॉलेज, मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय, सूरजकुंड पार्क, टाउन हॉल गांधी पार्क, टैगोर पार्क, रिहायशी सोसायटी में समेत जिले के सभी ग्राम पंचायतों, तहसीलों और प्रमुख स्थानों पर योग शिविर आयोजित हुआ है। जिसे देखकर कहा जा सकता है कि योग से निरोगी काया के लिए देशवासी सजग हो रहे हैं। आने वाले दिनों में फिर से देश की तस्वीर बदलने वाली है।ALSO READ: योग की चमत्कारी शक्ति, व्हीलचेयर से उठ खड़े हुए फोटो पत्रकार
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Rahul Gandhi H Files : राहुल गांधी के ब्राजीलियाई मॉडल वाले बम पर BJP ने कहा- वोट तो इटैलियन महिला ने भी डाला था

बेटी को पोर्न दिखाए, बीयर पिलाई और दोस्त से कई बार करवाया रेप, मां और उसके साथी की खौफनाक करतूत

SIR का समर्थन कर रहे हैं राहुल गांधी, वोट चोरी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने दागा सवाल

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट DSP कैसे बना अरबपति?

युगांडा में पैदा हुए भारतीय मूल के मुस्लिम जोहरान ममदानी ने ट्रंप को कैसे दी पटखनी, 2018 में बने थे अमेरिकी नागरिक

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: बिहार में पहले 2 घंटे में 13.13 फीसदी मतदान, सहरसा में सबसे ज्यादा वोटिंग

कमसिन लड़कियों की भूख, ब्रिटेन के एक राजकुमार के पतन की कहानी

Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव के साथ वोट डालने पहुंचा लालू परिवार, राबड़ी ने तेज प्रताप को भी दिया आशीर्वाद

बिहार में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग का उत्साह, इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

Bihar Election 2025 : बिहार में पहले चरण की वोटिंग आज, 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद, EC पहली बार करेगा यह प्रयोग

अगला लेख