Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पत्नी की हत्या के बाद पुलिस को फोन कर बोला- हैलो पुलिस साहब, मैंने हत्या कर दी

हमें फॉलो करें पत्नी की हत्या के बाद पुलिस को फोन कर बोला- हैलो पुलिस साहब, मैंने हत्या कर दी

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 17 सितम्बर 2024 (18:50 IST)
Kanpur Dehat Crime News। कानपुर देहात के थाना भोगनीपुर (Bhognipur) क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर डॉयल 112 पर हत्या की सूचना भी दी। हत्या आरोपी पति की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस घटना की जांच कर हत्या की वजह का पता लगा रही है।
 
कानपुर देहात के भोगनीपुर के पुखरायां का विवेकानंद नगर निवासी भागीरथ यादव लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की  नौकरी करता था। पुखरायां में पत्नी उषा यादव रहती थी। भागीरथ हर हफ्ते छुट्टी पर पुखरायां आता-जाता रहता था। सोमवार की शाम भागीरथ लखनऊ से पुखरायां पहुंचा था।

 
पड़ोसियों की मानें तो कल देर रात दोनों के बीच विवाद भी हुआ था जिसके चलते भागीरथ यादव ने भोर सुबह लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मार दी। भागीरथ ने गोली मारने के बाद हत्या की सूचना डॉयल 112 को भी दी। हत्या आरोपी भागीरथ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो मृत अवस्था में महिला का शव बेड पर पड़ा हुई था। पुलिस ने इस घटना की जानकारी फॉरेंसिक टीम को दी।

 
फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दौर घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस को सूचना देने वाले हत्या आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और हत्या की वजह जानने का प्रयास कर रही है।

 
पूरी घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि भागीरथ यादव लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता है। उसके द्वारा लाइसेंसी बंदूक से पत्नी को गोली मारकर हत्या की गई है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। हत्या की सही वजह जानने के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

केजरीवाल का इस्तीफा, आतिशी ने नई सरकार के लिए पेश किया दावा