Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

हमें फॉलो करें वंदे भारत को हरी झंडी दिखाने की होड़, ट्रेन के आगे पटरी पर गिरीं BJP विधायक, वीडियो वायरल

हिमा अग्रवाल

इटावा , सोमवार, 16 सितम्बर 2024 (23:57 IST)
कहते हैं कि सावधानी हटी दुर्घटना घटी या कभी-कभी अतिउत्साह भी किसी के लिए जानलेवा साबित हो सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं का इटावा में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय आगे बढ़ने की होड़ के चलते विधायक ट्रेन के आगे पटरी पर जा गिरीं। वंदे भारत ट्रेन की विसील बज चुकी थी, तभी वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने लोकों पायलट को इशारा करके ट्रेन को रुकवाया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। 
आगरा-बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उस समय अव्यवस्थाओं की भेट चढ़ गई, जब उद्घाटन के समय हरी झड़ी दिखाकर उसे रवाना किया जा रहा था। इसी दौरान भाजपा की इटावा विधायक सरिता भदौरिया भी स्टेशन पहुंची। ट्रेन को हरी झंडी दिखाते समय विधायक पीछे से आगे आई, अचानक से उनको धक्का लगा और उनका संतुलन बिगड़ गया, वो रेलवे के ट्रैक पर गिर गई। तभी वहां खड़े लोगों ने ट्रैक पर कूद कर उन्हें जल्दी से उठाया, वही भाजपा से इटावा के पूर्व सांसद राम शंकर कठेरिया समेत कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत को आगे बढ़ने से रोका, वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। 
ट्रेन ने हॉर्न दिया प्लेटफार्म पर  : भाजपा विधायक का प्लेटफार्म से नीचे रेल की पटरी पर गिरते ही हड़कंप मच गया, क्योंकि ट्रेन की  हॉर्न बज चुका था, बस नेताओं की हरी झंडी उठते ही ट्रेन गति पकड़ती और अपनज गंतव्य की तरफ कूच कर जाती। लेकिन वहां मौजूद नेताओं की सूझबूझ के चलते ट्रेन लोको पायलट की मदद से रोका गया। विधायक को ऊपर प्लेटफार्म पर चढ़ा कर वंदन भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी दिखाते हुए श्रीफल तोड़कर गंतव्य की तरफ रवाना किया गया। विधायक सरिता भदौरिया का प्लेटफार्म से ट्रेन की पटरी पर गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी आदित्यनाथ बोले, केवल मुरली से नहीं चलेगा काम, सुदर्शन भी जरूरी है, पाकिस्तान को बताया कैंसर